चिड़ावा, 14 मई 2025: नगर पालिका ने आगामी मानसून सत्र से पूर्व शहर की जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नालों की सफाई का विशेष अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान में नगर के प्रमुख नालों की सफाई रात्री के समय जेसीबी मशीन की सहायता से की जा रही है ताकि यातायात पर असर न पड़े और कार्य सुचारू रूप से पूरा हो सके।
सफाई निरीक्षक दीपक जांगिड़ ने बताया कि सफाई अभियान के दौरान उन स्थानों की भी पहचान की जा रही है, जहां नालों के ऊपर कच्चे या पक्के निर्माण कर दिए गए हैं। ऐसे अवैध निर्माण जल निकासी में बाधा बनते हैं और बरसात के दौरान जलजमाव का कारण बन सकते हैं।
दीपक जांगिड़ ने शहर के दुकानदारों और व्यापारियों से अपील की है कि यदि किसी ने नालों के ऊपर अस्थायी या स्थायी निर्माण किया है तो वे स्वेच्छा से उन्हें हटा लें। उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर पालिका द्वारा यदि ऐसे निर्माण हटाए जाते हैं तो उससे होने वाले नुकसान की जिम्मेदारी नगरपालिका की नहीं होगी।
नगर पालिका प्रशासन ने आमजन और व्यापारिक समुदाय से सफाई अभियान में सहयोग करने की अपील की है। साथ ही यह भी अनुरोध किया गया है कि नालों में कचरा, प्लास्टिक या अन्य अपशिष्ट पदार्थ न डालें ताकि साफ किए गए नाले दोबारा जाम न हों।
नगर पालिका का यह प्रयास बरसात के दौरान जलभराव से निजात दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे आमजन को राहत मिल सकेगी।