खेतड़ी (झुंझुनूं): उपखंड क्षेत्र के सेफरागुवार गांव में एक युवती की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत के बाद ग्रामीणों और परिजनों में आक्रोश फैल गया है। इस घटना के विरोध में बड़ी संख्या में ग्रामीण मंगलवार को खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचे और मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए। परिजनों ने युवती के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए इसे हत्या बताया है।
मृतका सोमवार को रेलवे भर्ती परीक्षा देने के लिए सीकर गई थी। परिजनों के अनुसार परीक्षा देने के बाद वह रात करीब आठ बजे एक निजी अस्पताल की एंबुलेंस के जरिए घर पहुंचाई गई। एंबुलेंस उदयपुरवाटी क्षेत्र के एक निजी अस्पताल की बताई जा रही है। युवती को जब घर पहुंची, तो उसकी स्थिति सामान्य नहीं थी और कुछ ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ गई। इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई।
परिजन युवती को लेकर राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है और न्याय की मांग करते हुए आरोप लगाया है कि युवती के साथ कोई गंभीर घटना हुई है, जिसे छुपाया जा रहा है।
धरने पर बैठे ग्रामीणों ने मांग की है कि घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। लोगों का कहना है कि एक स्वस्थ युवती का अचानक इस प्रकार मौत के मुंह में चले जाना कई सवाल खड़े करता है। वहीं पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है और स्थिति पर नजर रखे हुए है। अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन जांच पूरी होने और आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव नहीं लेने की बात पर अड़े हुए हैं।
इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और युवती का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाने की तैयारी की जा रही है। मामले में परिजनों की ओर से मिली शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज किए जाने की संभावना है। ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि जब तक सच्चाई सामने नहीं आती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।