Friday, July 11, 2025
Homeसूरजगढ़काजड़ा से भगीना तक की सड़क मरम्मत को मिली मंजूरी, ग्रामीणों ने...

काजड़ा से भगीना तक की सड़क मरम्मत को मिली मंजूरी, ग्रामीणों ने जताया सरकार का आभार

सूरजगढ़, 13 जून 2025: ग्राम पंचायत काजड़ा से गांव भगीना तक की लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़ी सड़क के नॉन पेचेबल मरम्मत कार्य के लिए राज्य सरकार द्वारा 62 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान किए जाने पर ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के प्रति आभार प्रकट किया है। ग्रामीणों ने सड़क सुधार की स्वीकृति को राहत की बड़ी खबर बताया और इसे क्षेत्र के लिए सकारात्मक पहल करार दिया।

Advertisement's
Advertisement’s

ग्रामवासियों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने लोगों की परेशानी को गंभीरता से लेते हुए जर्जर सड़क की स्थिति पर ध्यान दिया और आवश्यक प्रस्ताव सरकार को भेजा। स्वीकृति मिलने के बाद अब क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि जल्द ही सड़क का मरम्मत कार्य शुरू होगा, जिससे आवागमन में आ रही असुविधाएं समाप्त होंगी।

सड़क स्वीकृति की सूचना पर गांव में खुशी का माहौल देखने को मिला। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि वर्षों से गड्ढों में तब्दील हो चुकी इस सड़क ने ना केवल दुपहिया वाहनों के लिए खतरा पैदा कर रखा था, बल्कि वर्षा के मौसम में तो हालात और भी बिगड़ जाते थे। अब यह पहल राहत देने वाली है।

इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा हाल ही में अहमदाबाद के वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए विमान हादसे में मृत यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। लोगों ने इस दुर्घटना को दुखद बताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Advertisement's
Advertisement’s

इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता गुमान सिंह, मनजीत सिंह तंवर, विकास मारवाल, अशोक कुमावत, कपिल गुर्जर, होशियार सिंह सिंगाठिया, विनोद सोनी, राम प्रताप और सरजीत सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने मिलकर सरकार की इस जनहितकारी पहल की सराहना की और शीघ्र सड़क कार्य आरंभ होने की उम्मीद जताई।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!