Thursday, July 10, 2025
Homeसूरजगढ़काजड़ा में पुनः शुरू हुई रोडवेज बस सेवा, ग्रामीणों को मिली राहत,...

काजड़ा में पुनः शुरू हुई रोडवेज बस सेवा, ग्रामीणों को मिली राहत, कोरोना काल से बंद थी आवाजाही, अब झुंझुनूं और सीकर के लिए आसान होगा सफर

सूरजगढ़: मंगलवार को काजड़ा गांव में वर्षों से प्रतीक्षित रोडवेज बस सेवा के पुनः आरंभ होने पर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया। कोविड महामारी के दौरान बंद कर दी गई यह बस सेवा अब फिर से चालू हो गई है, जिससे स्थानीय नागरिकों को आवागमन में राहत मिली है। गांव के बस स्टैंड पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र होकर इस सेवा का स्वागत करते नजर आए और झुंझुनूं रोडवेज प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

नई व्यवस्था के अनुसार, यह बस दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर काजड़ा से झुंझुनूं के लिए रवाना होगी, जबकि झुंझुनूं से यह दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर काजड़ा पहुंचेगी। साथ ही, सीकर से सुबह 11 बजे चलने वाली बस भी अब काजड़ा तक का सफर तय करेगी, जिससे आसपास के लोगों को अन्य शहरों तक पहुंचने में सहूलियत मिलेगी।

कोरोना काल में जब यह सेवा बंद की गई थी, तब से ही ग्रामीणों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। विद्यार्थियों, नौकरीपेशा लोगों, महिलाओं और बुजुर्गों को विशेष तौर पर दिक्कतें झेलनी पड़ती थीं। मजबूरी में लोग निजी साधनों या महंगी टैक्सी सेवाओं का उपयोग करते थे, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती थी। अब सेवा बहाल होने से यात्रा सुलभ और किफायती बन गई है।

बस सेवा को दोबारा शुरू करवाने के पीछे भाजपा नेता राजेश दहिया की सक्रिय भूमिका रही। उन्होंने झुंझुनूं रोडवेज प्रशासन से लगातार संपर्क बनाए रखा और ग्रामीणों की समस्याओं को सामने रखा। अंततः प्रयास रंग लाए और रोडवेज विभाग ने सेवा को पुनः चालू कर दिया। बस के आगमन पर ड्राइवर जयपाल यादव और कंडक्टर वेदप्रकाश का ग्रामीणों ने फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। लोगों ने रोडवेज चीफ मैनेजर गिरिराज स्वामी का भी आभार जताया, जिनके निर्देश पर यह बहाली संभव हो सकी।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की भी उपस्थिति रही। सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम शर्मा ने बताया कि जब उन्होंने गांव की समस्या को रोडवेज अधिकारियों के समक्ष रखा तो तुरंत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। पंच प्रतिनिधि पवन चनेजा ने कहा कि सेवा बंद होने से गांव के लोगों को कई समस्याएं उठानी पड़ी थीं, लेकिन अब स्थिति बेहतर होगी।

बस सेवा के दोबारा शुरू होने पर ग्रामीणों में खासा उत्साह है। इस मौके पर ओमप्रकाश शर्मा, भगवती प्रसाद चंदेलिया, जगदीश मेघवाल, राधेश्याम कुम्हार, ओमप्रकाश स्वामी, पवन गुजर, सुदर्शन शर्मा, नाहर सिंह शेखावत, जयसिंह यादव, इंद्राज खेड़लिया, सावत सिंह चुनेजा, दिनेश नागवान, विष्णु खेड़ीलिया, गोविंद मेघवाल, अनुरुद्ध शर्मा, छगा राम मेघवाल, किरोड़ी सिंह शेखावत, सुभाष खेड़लिया, अजय शर्मा, सत्यवीर मेघवाल, हरीश खेड़लिया, अक्षय शर्मा, सुरेन्द्र मेघवाल, संजय कुमावत, नरेन्द्र शर्मा, धर्मसिंह शेखावत, सुरेश, कृष्ण चंदेलिया, रमाकांत शर्मा, मुरारीलाल शर्मा, प्रमोद शर्मा, विश्वास खेड़लिया, अमित शास्त्री, कपिल हलवाई, रॉबिन चंदेलिया, संजय कुमावत, सुरेश सेनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

ग्रामीणों का कहना है कि इस सुविधा से अब न केवल दैनंदिन यात्राएं आसान होंगी, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़ी गतिविधियों को भी गति मिलेगी। विशेषकर छात्र-छात्राओं को स्कूल व कॉलेज जाने में सुविधा होगी और जरूरतमंद मरीजों को झुंझुनूं तक पहुंचने में अब दिक्कत नहीं होगी। ग्रामीणों ने इसे गांव के विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया है।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!