सोशल मीडिया पर एक युवक का वीडियो जम कर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवक डॉक्टर से अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहा है। युवक कह रहा है कि डॉक्टर साहब मुझे बचा लो, मैंने जहर खा लिया। इसके बाद अस्पताल प्रशासन युवक को पकड़कर स्ट्रेचर पर लिटाता है और फिर उसका इलाज शुरू होता है।
मामला यूपी के संभल जिले का है। युवक के चिल्लाते हुए अस्पताल पहुंचने के बाद इसका वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है।
मामले की पड़ताल के दौरान हमें पता चला कि कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर सराय उर्फ रायपुर निवासी सतेंद्र कुमार ने रविवार दोपहर को घर में रखी चूहा मारने की दवा खा ली थी। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे। जिला अस्पताल पहुंचने पर गाड़ी से उतरते ही सतेंद्र चिल्लाते हुए इमरजेंसी कक्ष में दौड़ कर पहुंचा और वहां जाकर कर्मचारियों से बोला कि उसने जहर खा लिया है, डॉक्टर साहब उसे बचा लो। इमरजेंसी में मौजूद चिकित्साकर्मियों ने फौरन उसका उपचार शुरू कर दिया। बाद में उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। इमरजेंसी में चीखते हुए दौड़कर पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
झूठे मुकदमे के चलते डिप्रेशन में था सतेंद्र सिंह
इस मामले में सतेंद्र सिंह के भाई यशपाल सिंह ने थाने में तहरीर दी है जिसमें बताया गया है कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने उसके भाई सतेंद्र पर आरोप लगाते हुए झूठी अफवाह फैलाई कि उसने बच्चे के साथ कुकर्म किया है। इस वजह से आहत होकर सतेंद्र सिंह ने चूहा मारने की दवा खा ली थी।
संभल एएसपी श्रीश्चंद्र ने बताया, कैलादेवी क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी सतेंद्र रविवार को जहर खाकर अस्पताल पहुंचा। परिजनों के अनुसार वह डिप्रेशन का शिकार था। परिजनों की तहरीर के आधार पर अफवाह फैलाने वाले पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है।
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे:-