शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE – Right to Education) के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए अगले महीने प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो सकती है। शिक्षा विभाग इसकी तैयारी कर रहा है। प्रवेश के लिए आवेदन ऑनलाइन लिया जाएगा। विभाग की कोशिश रहेगी कि 1 अप्रैल से पहले लॉटरी निकाल दी जाए, ताकि निजी स्कूलों में बच्चे समय रहते प्रवेश ले पाएं।
विभाग इस बार कक्षा और आयु की गणना के प्रावधानों में बदलाव लागू करने की तैयारी में है। पिछली बार निजी स्कूल की 4 कक्षाओं में प्रवेश लिया गया था। इस बार केवल 2 कक्षाओं में लिया जा सकता है। इसी तरह से प्रवेश के लिए आयु की गणना की तिथि में भी बदलाव हो सकता है। अधिकारियों का कहना है कि अभी बदलाव प्रक्रियाधीन है। इस पर जल्दी ही अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा। प्रदेश के 40 हजार से अधिक निजी स्कूलों में आरटीई के तहत प्रवेश होते हैं। इसलिए 4 लाख से अधिक आवेदन आते हैं और लॉटरी के जरिए करीब डेढ़ लाख प्रवेश होते हैं।
पिछली बार 4 कक्षाओं में दिया गया था प्रवेश
पिछली बार विभाग ने RTE में 4 कक्षाओं में प्रवेश लिया था। इसमें पीपी 3 प्लस, पीपी 4 प्लस, पीपी 5 प्लस और पहली कक्षा थी। बाद में चार कक्षाओं को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। निजी स्कूल संचालकों ने इसका जोरदार विरोध किया, मामला कोर्ट तक चला गया था।
इस बार 2 कक्षाओं में मिलेगा प्रवेश
विवाद से बचने के लिए विभाग इस बार केवल पीपी 3 प्लस और पहली कक्षा में प्रवेश की तैयारी में है, ताकि प्रवेश प्रक्रिया पर कोई विवाद ना हो और समय से एडमिशन हो सके।
पिछली बार इस प्रकार हुई थी आयु की गणना
पिछली बार पीपी 3 प्लस में 3 साल से अधिक व 4 साल से कम आयु, पीपी 4 प्लस में 3 वर्ष 6 माह से अधिक व 5 साल से कम आयु, पीपी 5 प्लस 4 वर्ष 6 माह से अधिक व 6 साल से कम और पहली कक्षा में 5 वर्ष से अधिक व 7 साल से कम आयु के बच्चों का प्रवेश हुआ था। आयु की गणना 31 मार्च 2023 को आधार मानकर की गई थी।
इस बार यह हो सकता है प्रावधान
इस बार विभाग 2 कक्षाओं में प्रवेश की तैयारी कर रहा है। इसमें पीपी 3 प्लस में 3 साल से अधिक व 4 साल से कम आयु और पहली कक्षा में 5 वर्ष से अधिक व 7 साल से कम आयु के बच्चों का प्रवेश होगा। इसमें 31 मार्च की बजाय 31 जुलाई के आधार पर गणना का क्राइटएरिया लागू किया जा सकता है।
एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
शिक्षा विभाग ने RTE के माध्यम से निजी विद्यालयों में एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की सूची भी जारी की है। अभिभावकों को कुल 10 तरह के डॉक्यूमेंट्स बच्चे के एडमिशन के लिए चाहिए होंगे। अभिभावकों को चाहिए कि वे जल्द से जल्द ये डॉक्यूमेंट्स बनवा लें।
डॉक्यूमेंट्स निम्न हैं:
1 बच्चे का आधार कार्ड
2 पिता का आधार कार्ड
3 माता का आधार कार्ड
4 बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
5 बच्चे का मूल निवास प्रमाण पत्र
6 बच्चे के दो फोटो
7 पिता के दो फोटो (आय प्रमाण पत्र के लिए)
8 पिता का आय प्रमाण पत्र
9 राशन कार्ड जिसमें बच्चे का नाम भी हो
10 जाति प्रमाण पत्र (SC, ST, OBC के लिए)