चिड़ावा (झुंझुनूं): राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की बहुप्रतीक्षित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा आज रविवार से शुरू हो गई है। यह परीक्षा 7 से 12 सितंबर तक छह दिनों तक दो पारियों में आयोजित की जाएगी। सुबह की पारी में सामान्य ज्ञान का पेपर प्रारंभ हुई।
झुंझुनूं जिले में कुल 48 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें चिड़ावा में 12, झुंझुनूं में 30 और बगड़ में 6 सेंटर शामिल हैं। परीक्षा में लगभग 98,632 अभ्यर्थी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
सुबह परीक्षा केंद्रों के बाहर बड़ी संख्या में परीक्षार्थी समय पर पहुंचने के लिए दौड़ते-भागते नजर आए। मोबाइल और बैग को संभालने में परीक्षार्थियों को दिक्कत हुई। यहां तक कि कुछ परीक्षार्थी केवल एक मिनट लेट पहुंचने पर भी सेंटर में प्रवेश नहीं कर पाए।
एडीएम अजय आर्य ने बताया कि जिला प्रशासन ने परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर रखी हैं। हर सेंटर पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं और उड़नदस्ते लगातार निगरानी कर रहे हैं।
झुंझुनूं कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने साफ निर्देश दिए हैं कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं होगी। यातायात व्यवस्था को भी सुचारू रखने के लिए अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं।
परीक्षा शेड्यूल और विषय
7 सितंबर: सुबह सामान्य ज्ञान, दोपहर सामाजिक विज्ञान
8 सितंबर: सुबह सामान्य ज्ञान, दोपहर हिंदी
9 सितंबर: सुबह सामान्य ज्ञान, दोपहर विज्ञान
10 सितंबर: सुबह संस्कृत, दोपहर उर्दू
11 सितंबर: सुबह सामान्य ज्ञान, दोपहर गणित
12 सितंबर: सुबह अंग्रेजी, दोपहर पंजाबी
यह परीक्षा कुल 2,129 पदों के लिए हो रही है। इनमें सबसे ज्यादा 694 पद गणित के लिए हैं। इसके बाद विज्ञान (350), अंग्रेजी (327), संस्कृत (309), हिंदी (288), सामाजिक विज्ञान (88), पंजाबी (64) और उर्दू (9) के लिए पद हैं।
झुंझुनूं जिले से ही 49,328 आवेदन आए हैं। इनमें सबसे अधिक 15,789 आवेदन सामाजिक विज्ञान विषय के लिए हैं, जबकि इस विषय में केवल 88 पद ही हैं। गणित के लिए 8,439, विज्ञान के लिए 9,511 और हिंदी के लिए 9,799 आवेदन प्राप्त हुए हैं।