चिड़ावा, 10 फरवरी 2025: RDM हॉस्पिटल की संचालिका मनिषा धनखड़ की माता, स्वर्गीय रुकमणी देवी की 20वीं पुण्यतिथि झुग्गी झोपड़ी में संचालित सरला पाठशाला चिड़ावा में जरूरतमंद बच्चों को भोजन करवा कर मनाई गई। इस अवसर पर पाठशाला के बच्चों का निःशुल्क इलाज करने की भी घोषणा की गई।
RDM हॉस्पिटल से डॉक्टर अरुण सुरा एवं डॉक्टर मनिषा धनखड़ इस अवसर पर उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को भोजन वितरित किया और उनके स्वास्थ्य की जांच की। डॉक्टर मनिषा धनखड़ ने कहा कि उनकी माता हमेशा जरूरतमंदों की मदद करती थीं और उनकी पुण्यतिथि पर बच्चों को भोजन कराकर उन्हें श्रद्धांजलि देना एक सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि सरला पाठशाला के बच्चों का RDM हॉस्पिटल में निःशुल्क इलाज किया जाएगा।

इस अवसर पर पाठशाला के बच्चों ने स्वर्गीय रुकमणी देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार का आभार व्यक्त किया। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और इसे एक नेक कार्य बताया।