Friday, May 9, 2025
HomeदेशPAK के रक्षा मंत्री का बेतुका बयान: भारत के ड्रोन अटैक पर...

PAK के रक्षा मंत्री का बेतुका बयान: भारत के ड्रोन अटैक पर जवाब सुनकर लोग हुए लोटपोट

इस्लामाबाद, पाकिस्तान: आतंकवाद के खिलाफ भारत द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर से तिलमिलाया पाकिस्तान बीती रात 8-9 मई को भारत के कई इलाकों में ड्रोन और हथियारबंद हमलों की नाकाम कोशिशें करता नजर आया। इन हमलों को भारतीय सेना ने सतर्कता और अत्याधुनिक रक्षा प्रणाली की मदद से समय रहते विफल कर दिया।

भारतीय सेना के अनुसार, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर से लेकर राजस्थान के जैसलमेर तक भारत के करीब 15 शहरों को निशाना बनाने की योजना बनाई थी। लेकिन भारतीय वायुसेना और थलसेना की संयुक्त कार्रवाई में सभी ड्रोन मार गिराए गए और सीमा पार से हो रहे सीजफायर उल्लंघनों का मुंहतोड़ जवाब दिया गया।

Advertisement's
Advertisement’s

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से डरा पाकिस्तान

ज्ञात हो कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने हाल ही में पाकिस्तान की सीमा में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर सटीक और निर्णायक हमले किए थे। इसका असर इतना गहरा पड़ा कि पाकिस्तान ने बदले की कार्रवाई के तौर पर रातोंरात हमले करने की योजना बनाई।

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री की बचकानी सफाई

हमलों की असफलता के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने संसद में बयान देते हुए कहा कि –

“कल जो ड्रोन हमला हुआ, वह दरअसल हमारी लोकेशन डिटेक्ट करने के लिए किया गया था। यह बहुत टेक्निकल चीज है, इसलिए मैं इसे ज्यादा एक्सप्लेन नहीं कर सकता। हमने इसलिए इंटरसेप्ट नहीं किया ताकि हमारी लोकेशन लीक न हो जाए।”

आसिफ के इस बयान को लेकर अंतरराष्ट्रीय और पाकिस्तानी विश्लेषकों ने गंभीरता की बजाय हास्यास्पद और रक्षात्मक बयानबाजी करार दिया है।

पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने मानी सुरक्षा चूक

पाकिस्तान के डिफेंस एनालिस्ट डॉ. कमर चीमा ने भी घटना पर बयान देते हुए बताया –

“सब पूछ रहे हैं कि ड्रोन रावलपिंडी तक कैसे पहुंच गए? इन्हें इंटरसेप्ट तो किया गया, लेकिन हमारे वेपन सिस्टम का वॉर्निंग अलार्म बाद में एक्टिवेट हुआ, जिससे हमें लोकेशन बदलनी पड़ी। ये EMS माउंटेड ड्रोन थे, जो हमारी ग्राउंड डिफेंस लोकेशन ट्रैक कर रहे थे।”

डॉ. चीमा की इस प्रतिक्रिया ने पाकिस्तान की सुरक्षा तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Advertisement's
Advertisement’s

LOC पर फिर उल्लंघन, भारत ने दिया करारा जवाब

पाकिस्तान की ओर से LOC पर भी कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया, जिसका भारतीय सेना ने प्रभावशाली जवाब दिया। रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा:

“भारत की सुरक्षा प्राथमिकता है। हर नापाक मंसूबे को पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा। भारतीय सीमाओं की रक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।”

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!