Tuesday, July 1, 2025
HomeदेशPAK और बांग्लादेश पर ओवैसी का तीखा बयान: कहा- जो देश हमने...

PAK और बांग्लादेश पर ओवैसी का तीखा बयान: कहा- जो देश हमने दिया, उसमें शांति से रहो

पहलगाम, जम्मू-कश्मीर: हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्से का माहौल है। ऐसे में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी का राष्ट्रवादी तेवर वाला फायरब्रांड अंदाज लगातार सुर्खियों में है। ओवैसी ने न सिर्फ पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी, बल्कि बांग्लादेश की ओर से आए भड़काऊ बयानों पर भी कड़ा पलटवार करते हुए पड़ोसी मुल्कों को उनकी “हद में” रहने की नसीहत दी।

Advertisement's
Advertisement’s

बांग्लादेश के फजलुर रहमान को फटकार

बांग्लादेश के रिटायर्ड मेजर जनरल फजलुर रहमान के उस बयान पर जिसमें उन्होंने भारत के खिलाफ पूर्वोत्तर राज्यों पर कब्जे की बात कही थी, ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
“बांग्लादेश को याद रखना चाहिए कि एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में उसका अस्तित्व भारत की देन है। भारत ने 1971 में बलिदान देकर तुम्हें पाकिस्तान के चंगुल से मुक्त कराया। आज वही भारत को धमकाना तुम्हारी औकात नहीं है।”

यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और राष्ट्रवादी तबके से ओवैसी को भारी समर्थन मिला।

“पाकिस्तान एक नाकाम मुल्क है”

बिहार के किशनगंज में आयोजित एक जनसभा में ओवैसी ने पाकिस्तान को “फेल राष्ट्र” बताते हुए कहा,
“पाकिस्तान न सिर्फ आतंकी गतिविधियों का समर्थन करता है, बल्कि अपने ही जातीय समूहों के बीच शांति स्थापित करने में असमर्थ है। भारत उससे कई गुना मजबूत है और हमेशा रहेगा।”

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के ईरान और अफगानिस्तान जैसे पड़ोसियों से भी संबंध ठीक नहीं हैं और उसे अपने गुनाहों से सबक लेना चाहिए।

FATF की ग्रे लिस्ट में पाकिस्तान को डालने की मांग

ओवैसी ने भारत सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ और अधिक कठोर कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा,
“28 लोगों की जान लेने वाले पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ वैश्विक मंचों पर कार्रवाई होनी चाहिए। FATF की ग्रे लिस्ट में उसे दोबारा डाला जाए ताकि उसकी आर्थिक गतिविधियों पर असर पड़े।”

उन्होंने मोदी सरकार द्वारा पाकिस्तान की वायु और जल सीमा में प्रतिबंध लगाने की सराहना की, परंतु इसे और अधिक प्रभावी बनाने की आवश्यकता जताई।

Advertisement's
Advertisement’s

पाकिस्तान सेना प्रमुख पर भी साधा निशाना

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर द्वारा भारत के खिलाफ दिए गए बयानों पर भी ओवैसी ने सख्त लहजे में कहा,
“मुनीर को याद रखना चाहिए कि भारत के मुसलमानों ने 1947 में जिन्ना की सोच को ठुकराया और भारत में रहना चुना। हम इस सरज़मीं को कभी नहीं छोड़ेंगे। हमें किसी की मोहब्बत या नफरत की ज़रूरत नहीं, यह देश हमारा था, है और रहेगा।”

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!