झुंझुनूं: जिले में एमएलसी रिपोर्ट ऑनलाइन अपलोड नहीं करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। CMHO डॉ छोटेलाल गुर्जर ने चिड़ावा सहित सात सरकारी चिकित्सा संस्थानों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए इसे गंभीर प्रशासनिक लापरवाही बताया है। कोर्ट के निर्देशों और निदेशालय की सख्त मॉनिटरिंग के बावजूद लगातार चेतावनी के बाद भी नियमों की अनदेखी सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई है।
सात संस्थाओं पर गिरी गाज, CMHO ने जताई कड़ी नाराजगी
जिला मुख्यालय झुंझुनूं में CMHO सभागार में आयोजित सीएचसी प्रभारियों की समीक्षा बैठक के दौरान एमएलसी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मेडिलिपार पोर्टल पर ऑनलाइन प्रस्तुत नहीं करने को लेकर गंभीर आपत्ति दर्ज की गई। बैठक में सामने आया कि SDH चिड़ावा, SDH खेतड़ी, CHC बगड़, CHC बुहाना, CHC मंड्रेला, PHC धनुरी और PHC पचेरी कलां द्वारा संबंधित थानों से भेजी गई ऑनलाइन एमएलसी रिपोर्ट की पिछले सात दिनों से कोई कंप्लायंस नहीं की गई।
CMHO डॉ छोटेलाल गुर्जर ने इसे अस्वीकार्य और गंभीर लापरवाही बताते हुए संबंधित प्रभारियों को नोटिस थमाए और स्पष्ट किया कि भविष्य में इस तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
तीन बार ट्रेनिंग के बाद भी लापरवाही, CMHO सख्त
CMHO डॉ गुर्जर ने बैठक में कहा कि एमएलसी रिपोर्ट को लेकर तीन बार प्रशिक्षण दिया जा चुका है। बीडीके अस्पताल के फोरेंसिक साइंस विशेषज्ञ डॉ कर्मवीर यादव द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में विस्तृत ट्रेनिंग दी गई थी, इसके बाद CMHO सभागार में अलग से ओरिएंटेशन भी कराया गया। इसके बावजूद नियमों की अनदेखी करना न केवल विभागीय आदेशों बल्कि माननीय न्यायालय के निर्देशों का भी उल्लंघन है।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि निदेशालय स्तर पर इस प्रक्रिया की गहन मॉनिटरिंग की जा रही है और लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई तय है।
स्वास्थ्य शिविरों को लेकर भी दिए सख्त निर्देश
बैठक के दौरान CMHO डॉ छोटेलाल गुर्जर ने राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे स्वास्थ्य शिविरों की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि शिविरों से पहले सभी तैयारियां समय पर पूरी हों, संभावित लाभार्थियों को पूर्व सूचना देकर शिविर में बुलाया जाए और शिविर संपन्न होने के बाद लाभार्थियों का डेटा पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड किया जाए।
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा
इससे पहले RCHO डॉ दयानंद सिंह ने शिशु एवं मातृ स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जिले के सभी BCMO, BPO और CHC प्रभारी उपस्थित रहे और विभागीय निर्देशों के पालन का भरोसा दिलाया।





