पचेरी कलां: थाना क्षेत्र में ITBP नौकरी घोटाला उजागर हुआ है। तीन युवकों को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर 15 लाख 70 हजार रुपये ठगने के आरोपी रूद्रनारायण को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। मामले की जांच में कई दस्तावेजी और इलेक्ट्रॉनिक सबूत सामने आए हैं, जिससे बड़े गिरोह की आशंका भी जताई जा रही है।
परिवादी राजेश कुमार के अनुसार आरोपी रूद्रनारायण ने ITBP में सरकारी नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया। राजेश कुमार, मनीष कुमार और विकास कुमार से भर्ती प्रक्रिया के नाम पर 15 लाख 70 हजार रुपये वसूल कर नकली ज्वाइनिंग लेटर भेजे गए। शुरुआत से ही आरोपी का इरादा धोखाधड़ी का था और पीड़ितों से छल पूर्व नियोजित था।
अनुसंधान अधिकारी बनवारीलाल के नेतृत्व में बैंक लेनदेन की जांच की गई। रुपयों की ट्रांजैक्शन से रूद्रनारायण पुत्र रामप्रसाद निवासी बभन गांवा खुर्द, जिला बस्ती (उत्तर प्रदेश) का नाम सामने आया। आरोपी मंडावली, दिल्ली में रहकर ठगी कर रहा था।
पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर उसे जेल से बाहर लाकर गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश कर पीसी रिमांड प्राप्त किया। अब उससे नेटवर्क और दूसरे संभावित आरोपियों के बारे में पूछताछ जारी है।
सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले लगातार सक्रिय हैं। पुलिस ने युवाओं को सावधान रहने और ऑनलाइन जॉब फ्रॉड से बचने की अपील की है। आईटीबीपी समेत किसी भी सरकारी भर्ती में पैसे और बिचौलियों का कोई रोल नहीं होता।
बनवारीलाल के नेतृत्व में विक्रम और बलकेश सहित पुलिस टीम सक्रिय रही। डिजिटल सबूतों के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया और मामला जल्द सुलझाने की बात कही है।




