नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते IPL 2025 को 9 मई को बीच में ही रोकना पड़ा था। आठ दिन के अंतराल के बाद अब यह मेगा टी20 लीग एक बार फिर से नई ऊर्जा और उत्साह के साथ शुरू होने जा रही है। शेष बचे मुकाबलों का सफर 17 मई से आरंभ हो रहा है, जिसकी शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले से होगी।
इस मैच को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं और प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए जीत हासिल करना चाहेंगी।

RCB बनाम KKR मैच में मौसम बन सकता है विलेन
जहां एक ओर फैंस दोबारा शुरू हो रहे IPL को लेकर बेहद उत्साहित हैं, वहीं दूसरी ओर मौसम एक बार फिर से फैंस और आयोजकों की चिंता बढ़ा रहा है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरू में शनिवार, 17 मई को बारिश की पूरी संभावना जताई जा रही है।
मौसम का पूर्वानुमान इस प्रकार है:
- दोपहर: 20% से 25% बारिश की संभावना
- शाम (मैच का समय): 80% तक बारिश की संभावना
- आसमान: बादलों से ढका रहेगा, गरज-चमक भी हो सकती है
- तापमान: 27°C से 31°C के बीच रहने की संभावना
- हवा की गति: लगभग 10–15 किमी/घंटा
इस बात की पूरी आशंका है कि मैच की शुरुआत से ठीक पहले या बीच में बारिश खलल डाल सकती है। बारिश की स्थिति में डकवर्थ-लुईस नियम के तहत मैच का निर्णय लिया जा सकता है, लेकिन दर्शकों को एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है।
RCB और KKR – आमने-सामने मुकाबले में कौन होगा हावी?
RCB की टीम इस समय अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रही है, वहीं KKR की टीम भी संतुलित संयोजन के साथ मैदान में उतर रही है। विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल जैसे सितारे RCB के लिए गेमचेंजर साबित हो सकते हैं, वहीं KKR के लिए आंद्रे रसेल और शुभमन गिल की भूमिका अहम रहेगी।

संभावित प्लेइंग इलेवन
RCB – विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा
KKR – शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क