Thursday, November 21, 2024
HomeखेलIND A vs PAK A: एमर्जिंग एशिया कप 2024 में अंशुल कम्बोज...

IND A vs PAK A: एमर्जिंग एशिया कप 2024 में अंशुल कम्बोज की घातक गेंदबाजी ने पाकिस्तान को चटाई धूल

IND A vs PAK A: एमर्जिंग एशिया कप 2024 में इंडिया ए ने अपने पहले ही मुकाबले में मौजूदा चैंपियन पाकिस्तान ए को 7 रन से हराते हुए टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की। ओमान के मस्कट में खेले गए इस रोमांचक मैच में युवा भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दी। इस जीत में भारतीय तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज का योगदान बेहद अहम रहा, जिन्होंने 3 विकेट हासिल किए और मैच के अंतिम ओवर में 17 रन डिफेंड कर टीम की जीत सुनिश्चित की।

अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह की धमाकेदार बैटिंग से तेज शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ए ने 20 ओवरों में 183 रन बनाए। टीम की ओपनिंग जोड़ी अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए पावरप्ले में ही पाकिस्तानी गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 68 रन की साझेदारी की, जिसमें उन्होंने 5 छक्के और 8 चौके लगाए। अभिषेक ने 36 और प्रभसिमरन ने 35 रन बनाए।

हालांकि, दोनों के आउट होते ही भारतीय पारी थोड़ी लड़खड़ा गई। नेहाल वढेरा और आयुष बडोनी ज्यादा योगदान नहीं दे सके, जिससे मध्यक्रम थोड़ा कमजोर दिखा। हालांकि, कप्तान तिलक वर्मा ने 44 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और टीम को स्थिरता दी। अंत में रमनदीप सिंह ने 17 रन बनाकर तेजी से स्कोर बढ़ाया, जबकि रासिख डार ने आखिरी गेंद पर छक्का मारकर स्कोर को 183 तक पहुंचा दिया। पाकिस्तान की ओर से सूफयान मकीम ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 28 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए।

अंशुल कम्बोज और रमनदीप सिंह ने गेंदबाजी से दिखाया कमाल

पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और उनके कप्तान मोहम्मद हैरिस दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए, जिन्हें अंशुल कम्बोज ने पवेलियन भेजा। इसके बाद अंशुल ने अपने अगले ओवर में एक और विकेट हासिल कर पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ा दीं। यासिर खान (33) और कासिम अकरम (27) ने मिलकर पाकिस्तान की पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन निशांत सिंधु ने 9वें ओवर में दोनों को आउट कर पाकिस्तान को झटका दिया। यासिर का विकेट रमनदीप सिंह ने बाउंड्री पर एक हाथ से हैरतअंगेज कैच लेकर टीम इंडिया को दिलाया।

अराफात मिन्हास और अब्दुल समद ने किया काउंटर अटैक

अराफात मिन्हास (41) ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को खेल में बनाए रखा, लेकिन दूसरी तरफ से हैदर अली संघर्ष करते दिखे। रसिख डार ने हैदर अली को आउट कर भारतीय टीम को बड़ी राहत दी। इसके बाद अब्दुल समद (25) ने आते ही ताबड़तोड़ चौके-छक्के लगाकर भारतीय टीम के लिए चुनौती खड़ी कर दी।

17वें ओवर में रसिख डार ने अराफात को आउट कर इंडिया ए के लिए बड़ी सफलता हासिल की। इसके बावजूद मैच का फैसला आखिरी ओवर तक खिंच गया। पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 17 रन की जरूरत थी और अब्दुल समद स्ट्राइक पर थे। लेकिन अंशुल कम्बोज ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से समद को पहली ही गेंद पर आउट कर मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया। अंशुल ने ओवर में केवल 9 रन दिए और भारत को 7 रन से जीत दिलाई।

टीम इंडिया की जीत के मुख्य नायक

अंशुल कम्बोज (3/32) ने अपनी तेज गेंदबाजी से विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेला, जबकि फील्डिंग में रमनदीप सिंह के कैच और बैटिंग में अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह की आक्रामक शुरुआत ने टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!