झुंझुनूं: जिले में एटीएम लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही नवलगढ़ पुलिस ने अंतर्राज्यीय गैंग का भंडाफोड़ कर दिया। गैस कटर से एसबीआई एटीएम मशीन काटकर ले जाने की कोशिश करने वाले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने करीब 54 लाख रुपये की संभावित लूट को नाकाम किया था। यह गिरोह राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों में करोड़ों की एटीएम लूट की घटनाओं में शामिल रहा है।
जिला पुलिस को बड़ी सफलता
नवलगढ़ थाना पुलिस ने एटीएम लूट की एक संगठित और तकनीकी रूप से प्रशिक्षित अंतर्राज्यीय गैंग का खुलासा करते हुए शाकिर, तसलीम और रोबिन को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में एटीएम सुरक्षा को लेकर बड़ी राहत मिली है।
700 से अधिक CCTV फुटेज खंगालकर हुई पहचान
इस केस में झुंझुनूं पुलिस की विभिन्न टीमों ने राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के करीब 10 जिलों में फैले मार्गों और चौराहों पर लगे 700 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की। करीब 500 किलोमीटर तक फैले तकनीकी विश्लेषण और मानवीय आसूचना के आधार पर संदिग्ध वाहन और अपराधियों की पहचान की गई।
नवलगढ़ में कैसे हुई वारदात की कोशिश
15 नवंबर 2025 की रात करीब 3:05 बजे नवलगढ़ में पोदार कॉलेज के सामने स्थित एसबीआई एटीएम में 3 से 4 अज्ञात बदमाशों ने प्रवेश किया। आरोपियों ने एटीएम मशीन, लॉबी कैमरा और बाहरी कैमरों पर काले रंग का स्प्रे कर दिया और मोशन सेंसर व माइक्रोफोन के तार काट दिए। सुरक्षा गार्ड मनोज कुमार को डराकर लूटने का प्रयास किया गया।
पुलिस के पहुंचने और पीछा करने के चलते आरोपी वहां से भागकर रोडवेज बस स्टैंड के सामने स्थित दूसरे एसबीआई एटीएम पहुंचे, जहां गैस कटर से मशीन को आधा काट दिया गया। समय रहते पुलिस दबाव के कारण आरोपी नकदी लूटे बिना फरार हो गए।
महज 5 मिनट में ATM काटने का तरीका
जांच में सामने आया कि यह गिरोह वारदात से करीब एक सप्ताह पहले रेकी करता था। घटना के दिन फर्जी नंबर प्लेट लगी किराये की गाड़ी का उपयोग किया जाता, चेहरे पर मास्क, हाथों में दस्ताने और अलग-अलग रंग के कपड़े पहनकर पहचान छिपाई जाती। एक आरोपी गाड़ी में रहता, एक बाहर निगरानी करता और दो गैस कटर से मात्र पांच मिनट में एटीएम काटने की कोशिश करते। लूट के बाद मेवात क्षेत्र में रकम का बंटवारा किया जाता था।
54 लाख की लूट नाकाम, करोड़ों की वारदात कबूली
नवलगढ़ पुलिस की मुस्तैदी से दोनों एटीएम में रखी लगभग 54 लाख रुपये की नकदी सुरक्षित रही। पूछताछ में आरोपियों ने इससे पहले आधा दर्जन से अधिक एटीएम लूट की घटनाएं करना स्वीकार किया है। आरोपियों ने आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान के सीकर और झुंझुनूं जिलों में एक करोड़ रुपये से अधिक की लूट करना कबूल किया है।
आरोपी रोबिन का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड
गिरफ्तार आरोपी रोबिन के खिलाफ हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में गोवंश तस्करी, सरकारी कार्य में बाधा, हत्या के प्रयास और मारपीट सहित नौ से अधिक गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हुआ खुलासा
इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत और नवलगढ़ वृत्ताधिकारी महावीर सिंह के सुपरविजन में विशेष टीम गठित की गई। नवलगढ़ पुलिस, डीएसटी, साइबर सेल और भिवाड़ी पुलिस के समन्वय से एक महीने की लगातार मेहनत के बाद यह बड़ी सफलता मिली।
आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है और अन्य एटीएम लूट मामलों में भी पूछताछ जारी है।




