बुहाना: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और पचेरी कलां पुलिस थाने की संयुक्त टीम ने अवैध गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। रविवार शाम पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार दिनांक 28 सितंबर 2024 को AGTF प्रभारी पवन कुमार ने पचेरी कलां पुलिस थानाधिकारी राजपाल को सूचना दी कि पचेरी कलां कस्बे में पोस्ट ऑफिस के पास एक युवक के पास अवैध गांजा है।
इस सूचना के आधार पर थानाधिकारी राजपाल और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर कस्बे के मैन बाजार में फैशन वर्ल्ड नामक दुकान के सामने एक युवक को सफेद थैली के साथ खड़ा पाया। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम सचिन (20 वर्ष), पुत्र रमेश, निवासी पचेरी कलां बताया। थैली की जांच करने पर उसमें 1 किलो 281 ग्राम गांजा पाया गया।
आरोपी से गांजे का लाइसेंस या अनुज्ञापत्र मांगा गया, लेकिन वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद आरोपी सचिन को एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 8/20 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया और अवैध गांजे को जब्त कर लिया गया।
यह कार्यवाही एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और स्थानीय पुलिस के समन्वय से सफलतापूर्वक की गई।