टीएमसी सद्भावना रैली: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार (22 जनवरी) को सर्वधर्म सद्भाव रैली निकाली. हाजरा मोड़ से शुरू हुई इस सर्वधर्म सद्भाव रैली में सभी धर्म के लोग शामिल हुए हैं.
तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पार्टी चीफ ममता बनर्जी के नेतृत्व में निकाली गई रैली को लेकर कहा कि इसमें हजारों लोग शामिल हुए हैं. धर्मनिरेपक्षता हमारे देश को जोड़ती है. इस रैली का समापन पार्क सर्कस मैदान में एक विशाल सभा के साथ होगा.
VIDEO | West Bengal CM @MamataOfficial hold an all-faith rally in Kolkata. The ‘rally for harmony’ comes a day when Ram Mandir Pran Pratishtha ceremony was held in Ayodhya. pic.twitter.com/opyRLTZJHq
— Press Trust of India (@PTI_News) January 22, 2024
ममता बनर्जी ने रैली से पहले कालीघाट मंदिर में पूजा अर्चना की थीं. उन्होंने हाल ही में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का चुनावी हथकंडा बताते हुए कहा था कि नौटंकी की जा रही है.
विपक्षी दल क्या कह रहे हैं?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को ठुकरा दिया था. पार्टी ने बयान जारी कहा था कि बीजेपी इसका इस्तेमाल चुनावी फायदे के लिए कर रही है.
वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार ने कहा था कि वो समारोह के बाद अयोध्या जाएंगे,
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे:- व्हाट्सअप चैनल