Friday, November 22, 2024
Homeराजस्थानराजस्थान समाचार: राजस्थान में पतंगबाजी उत्सव, 13 नाबालिगों सहित 27 घायल

राजस्थान समाचार: राजस्थान में पतंगबाजी उत्सव, 13 नाबालिगों सहित 27 घायल

राजस्थान समाचार: राजस्थान में रविवार को मकर संक्रान्ति (Makar Sankranti) के अवसर पर पतंगोत्सव की शुरुआत हुई। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दीया कुमारी ने जयपुर में जल महल की पाल पर आयोजित पतंगोत्सव का शुभारंभ किया। वहीं मकर संक्रांति के जश्न के बीच, राज्य में पतंगबाजी से संबंधित दुर्घटनाओं में रविवार शाम 5 बजे तक 13 नाबालिगों सहित लगभग 27 लोग घायल हो गए। घटनाक्रम से परिचित जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल (Sawai Man Singh Hospital) के एक अधिकारी ने कहा, जयपुर में पतंगबाजी से संबंधित दुर्घटनाओं में नाबालिगों समेत काफी लोग घायल हुए हैं।

पतंग मांजा (Kite Manja) के कारण घायल होने के लगभग 8 मामले सामने आए, जबकि छत से गिरने के बाद 10 से 12 लोग घायल हो गए। अस्पताल आए 6 नाबालिगों में से केवल एक को कान और गले में गहरी चोट आई है। अस्पताल के एक चिकित्सा अधिकारी ने कहा- बाकी नाबालिगों को पतंग उड़ाते समय गिरने से सिर में गंभीर चोटें आईं। अधिकारी ने यह भी कहा कि ज्यादातर मरीजों को हल्की चोट लगने पर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हालांकि एक 6 साल के नाबालिग के कान और गाल पर गहरा घाव हो गया और उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उदयपुर के एमबी अस्पताल में पतंगबाजी से घायल होने के कुल 7 मामले सामने आए। घायलों में सभी नाबालिग थे। अस्पताल के आपातकालीन विभाग के एक अधिकारी ने कहा- ये सभी औसतन 10 से 12 साल की उम्र वर्ग के थे। उनमें से 5 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया- जिनमें से एक की उम्र 5 वर्ष है। छत से गिरने के बाद एक बुजुर्ग व्यक्ति के सिर में चोट लगी। एक 12 साल के बच्चे के गले पर गहरी चोट लगने की खबर है।

वहीं पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने रविवार को जयपुर में मकर संक्रान्ति के अवसर पर जल महल की पाल पर हवा में रंगीन गुब्बारे उड़ा कर पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से पतंगोत्सव का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान पर्यटन विभाग नए पर्यटन स्थलों को चह्निति कर वहां पर पर्यटकों के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करने में जुटा हुआ है। विभाग उत्सवों का आयोजन कर के परंपराओं को सहेजने का काम कर रहा है। सूबे में पर्यटन की प्रचुर संभावनाएं हैं।

समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे:- व्हाट्सअप चैनल

Live Hindustan

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!