यमुना जल समझौते को लागू करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने आज पिलानी तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है।
कॉमरेड सुरेंद्र सिंह पीपली ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय किसान सभा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि 1994 में हुए यमुना जल समझौते को लागू करते हुए शेखावाटी को उसके हिस्से का सिंचाई का पानी दिया जाये। साथ ही किसान सभा ने यह भी मांग की है कि रबी फ़सल का 2022-23 का मुआवजा बाकी है, वो तत्काल प्रभाव से किसानों को दिया जाये।
किसान सभा के सदस्य कॉमरेड रोहित पंघाल ने बताया कि 1994 में यमुना जल समझौते के तहत हरियाणा के ताजेवाला हैड से जो पानी झुंझुनू जिले को मिलना तय हुआ था, वो अभी तक नहीं मिला है। हरियाणा और राजस्थान सरकार सहित केंद्र कि सरकारों ने भी जिले के किसानों को इस समझौते को लागू करवाने और किसानों को उनके हक का पानी दिलाने का कभी कोई सार्थक प्रयास नहीं किया।
अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने बताया कि अगर सरकार शीघ्र उनकी मांगो को लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाती है, तो पूरे जिले में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देते समय अखिल भारतीय किसान सभा के कुंजा सिंह, नरेश पीपली, सिकंदर, विकास, अभिषेक आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।