पिलानी पुलिस ने अपहरण की वारदात में शामिल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जून माह में थाना क्षेत्र के शिमली गांव में घी अपहरण की वारदात में संलिप्त रहा था तथा वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था।
दूध कारोबारी का अपहरण कर गले की चैन, कड़ा और 27 हजार रुपए लूटने का था आरोप
थानाधिकारी नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 जून, 2023 को दूध का कारोबार करने वाले देवेन्द्र कुमार नामक एक व्यक्ति ने अपने साथ हुई अपहरण और मार-पीट की घटना की रिपोर्ट थाने में दी थी। रिपोर्ट के अनुसार घटना वाले दिन परिवादी देवेन्द्र कुमार घर से रवाना होने के बाद काजी से दूध लेकर शिमली गांव पहुंचा था। गांव में आम रास्ते में 2 मोटर साइकिल लगा कर 6-7 युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया। गाड़ी रुकने पर आशीष पुत्र मानसिंह जाट निवासी श्योसिंहपुरा और उसके साथियों ने गाड़ी सहित दूध कारोबारी का अपहरण कर लिया और उसे हमीनपुर, बनगोठड़ी, बेरी, छापड़ा, लीखवा होते हुए अलीपुरिया की ढाणी से मानसिंह के घर पर ले गए। रास्ते में मारपीट कर इन लोगों ने चांदी की चैन, हाथ का चांदी का कड़ा और चांदी की अंगूठी छीन ली तथा गाड़ी में रखे दूध के हिसाब के 27 हजार रुपए भी निकाल लिए।
खाली कागज पर जबरन करवाए हस्ताक्षर, मार-पीट कर वीडियो बनाया
आरोपियों ने दूध कारोबारी से जबरन खाली कागज पर हस्ताक्षर करवा लिए और मारपीट करते हुए उसका वीडियो भी बना लिया। आरोपियों ने परिवादी देवेन्द्र कुमार को काफी देर तक बंधक बना कर रखा।
एसएचओ नारायण सिंह ने बताया कि प्रकरण में मुख्य आरोपी आशीष पुत्र मानसिंह जाट निवासी श्योसिंहपुरा थाना पिलानी को वारदात के बाद गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था।
अब इसी प्रकरण में संलिप्त आरोपी कुलदीप उर्फ दीप उर्फ बंटी (24वर्ष) पुत्र पुनीत उर्फ पप्पू जाट निवासी भैंसली, थाना हमीरवास जिला चूरू को पुलिस ने बुधवार को बापर्दा गिरफ्तार कर शिनाख्तगी परेड करवाई है। पुलिस ने आरोपी द्वारा काम में ली गई बाइक को भी बरामद कर लिया है।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम में पिलानी थानाधिकारी नारायण सिंह, एएसआई ताराचंद तथा कॉन्स्टेबल धर्मवीर शामिल रहे। फरार आरोपी की गिरफ्तारी में विशेष योगदान एएसआई ताराचंद का रहा।