गुढागौड़जी: पुलिस की टीम ने गंभीर अपराध को अंजाम देने वाले 5000 रुपये के इनामी बदमाश हिरालाल को गिरफ्तार किया है। हिरालाल पर आरोप है कि उसने ग्राम टीटनवाड़ में वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला करते हुए हरी लकड़ियों से भरी पिकअप गाड़ी छीनकर ले जाने का प्रयास किया। इससे पहले सुदेश कुमार, संदीप कुमार, सत्येन्द्र उर्फ बंटी और सचिन समेत चार अन्य आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके थे।
दिनांक 10 अगस्त 2025 को रात करीब 11:30 बजे गश्त पर निकली वन विभाग की टीम, जिसमें हरेंद्र भाकर, अमित कुमार सैनी, जयवीर सिंह, सत्यवीर सिंह, पिंकु कुमार और रणधीर सिंह शामिल थे, महला की ढाणी तन टीटनवाड़ के पास पहुंची। उसी दौरान RJ18GC6249 पंजीकृत पिकअप गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया। पिकअप चालक ने गाड़ी तेज गति से चलाते हुए सरकारी वाहन को टक्कर मारने की कोशिश की। लगातार पीछा करने पर पिकअप गाड़ी महला की ढाणी में एक बाड़े के अंदर खड़ी कर दी गई और चालक मौके से भाग गया।
कुछ समय बाद पुलिस थाना गुढागौड़जी की टीम मौके पर पहुंची। तभी इनोवा गाड़ी में सवार मुकेश कुमार, सचिन, सुदेश, संदीप, सत्येन्द्र और हिरालाल समेत 15 अन्य व्यक्ति और 3–4 महिलाएं वहां पहुंचीं। उन्होंने वन विभाग की टीम से गाली-गलौज की और पिकअप गाड़ी को जबरदस्ती छुड़ाने का प्रयास किया। मुकेश कुमार ने पिकअप में बैठकर सहायक वन संरक्षक हरेंद्र भाकर को कुचलने की कोशिश भी की।
गुड़ागौड़जी थाना टीम के नेतृत्व में सुरेश कुमार, भींवाराम, सुनिल कुमार, संजय सिंह और भूपेन्द्र कुमार ने हिरालाल को रोही रघुनाथपुरा के पास धानका बालाजी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। हिरालाल 27 वर्ष का, रेबारी जाति का निवासी पोसाना है। गिरफ्तार आरोपी का कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। प्रकरण में सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और अनुसंधान जारी है।
पुलिस ने पिकअप गाड़ी और अन्य वाहनों को जब्त कर विभाग के सुपुर्द करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपीयों के खिलाफ धारा 189(2), 132, 351(2), 352 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।





