चिड़ावा: शेखावाटी अंचल के श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र परमहंस पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा के समाधि स्थल पर भक्ति, संगीत और श्रद्धा का अनुपम संगम देखने को मिला। श्याम दरबार सूरजगढ़ से जुड़े भजन गायक कलाकार दिनेश शेखावत द्वारा गाया गया नया DJ भजन सॉन्ग ‘मेरा बावलियां भगवान, शिवनगरी में धाम’ का विधिवत विमोचन श्रद्धापूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान बाबा की समाधि पर श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से नमन किया और भजन के माध्यम से आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया।
बावलिया बाबा की महिमा पर आधारित भजन को मिला भक्तों का आशीर्वाद
भजन विमोचन कार्यक्रम में नगर पालिका चिड़ावा की अध्यक्ष सुमित्रा सैनी की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की। गुरु जी श्याम भक्त हजारी लाल इंदौरिया ने बावलिया बाबा की तपस्या, साधना और जनकल्याणकारी जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे भजन युवाओं को आध्यात्मिकता से जोड़ने का सशक्त माध्यम बन रहे हैं। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अभय सिंह बडेसरा ने कहा कि बावलिया बाबा की शिवनगरी धाम, चिड़ावा न केवल आस्था का केंद्र है, बल्कि सामाजिक समरसता का भी प्रतीक है।
बाबा की भक्ति और आधुनिक संगीत का अनूठा संयोजन
भजन गायक दिनेश शेखावत ने बताया कि यह DJ सॉन्ग पारंपरिक भक्ति भाव और आधुनिक संगीत का संतुलित मिश्रण है, जिसे विशेष रूप से युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। कार्यक्रम में संजय पुजारी, राजेश छापड़िया सूरजगढ़, विकास छापड़िया, रवि सैनी श्याम दरबार सूरजगढ़, नवीन वर्मा पीचानवा, सुमित, लोकेश और अनिल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे, जिन्होंने भजन के विमोचन पर तालियों और जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
बावलिया बाबा समाधि स्थल पर बढ़ती धार्मिक गतिविधियां
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि परमहंस पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा की समाधि स्थल पर लगातार हो रहे धार्मिक आयोजनों से चिड़ावा और आसपास के क्षेत्रों में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है। भजन विमोचन जैसे आयोजन श्रद्धालुओं को एक सूत्र में बांधने के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को भी मंच प्रदान कर रहे हैं।





