चिड़ावा: से शुरू हुई परमहंस पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा की दिव्य संदेश यात्रा ने खेतड़ी क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत वातावरण बना दिया। निर्वाण दिवस से पूर्व बाबा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से निकली यह यात्रा चौथे दिन सिंघाना, खेतड़ी नगर और गोठड़ा पहुंची, जहां भक्तों ने रथ में विराजित बाबा के दिव्य स्वरूप का विधिवत पूजन, आरती और प्रसाद वितरण कर भावभीना स्वागत किया।
सिंघाना में भक्तिभाव से हुआ दिव्य संदेश यात्रा का स्वागत
दिव्य संदेश यात्रा के सिंघाना पहुंचने पर स्थानीय श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ बाबा के स्वरूप की आरती उतारी। इस अवसर पर बाबा का साहित्य वितरित किया गया और प्रसाद का आयोजन हुआ। स्वागत कार्यक्रम में अनिल शर्मा, बालमुकुंद पंसारी, पवन पांडे, संजय शर्मा, विकाश शर्मा, नरेन्द्र दारुका, प्रकाश टेलर, नरेश गुप्ता, विक्रम यादव, किशोरी गोठवाल, बबलू शर्मा, सुशील पंसारी, विनोद शर्मा और राधेश्याम पंवार सहित अनेक भक्तजन मौजूद रहे।
खेतड़ी नगर में महिलाओं और पुरुष श्रद्धालुओं की रही विशेष भागीदारी
सिंघाना से आगे बढ़ते हुए दिव्य संदेश यात्रा खेतड़ी नगर पहुंची, जहां बाबा की आरती के बाद प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालु महिलाओं और पुरुषों की बड़ी उपस्थिति देखने को मिली। कार्यक्रम में विमल शर्मा, रमेश पांडे, राजेश नरवाल, राजकुमार जाखल, गोकुल सैनी, मनोज यादव, अमित गुप्ता, बेला जोशी, सुमन तिवाड़ी, मंजू जांगिड़, कमला मीणा, रंजना, सायर और बलबीर कौर सहित कई श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
गोठड़ा में हुआ माल्यार्पण और मंगल पाठ का आयोजन
खेतड़ी नगर से दिव्य संदेश यात्रा गोठड़ा पहुंची, जहां विष्णु कुमार केडिया के नेतृत्व में यात्रा का आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान यात्रा संयोजक और बाबा के कृपा शिष्य प्रभुशरण तिवाड़ी, पंडित सियाराम शर्मा, सुरेश शेखावत, सुभाष धाबाई, रत्तीराम राजोतिया, सुरेन्द्र बसेरा और विक्रम सिंह का माल्यार्पण किया गया।
आरती के पश्चात बाबा के जीवन चरित्र पर आधारित मंगल पाठ का आयोजन हुआ, जिसमें शंकर सिंह शेखावत, ओमप्रकाश बंसल, सुधीर कुमार, जगदीश प्रसाद, सुरेश कुमार, महावीर प्रसाद सैनी, विजेंद्र गौड़, सुमित्रा देवी, सरोज, कौशल्या, सावित्री, मंजू, अंजू और निशा देवी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर मनोकामनाएं मांगी।
बावलिया बाबा की दिव्य संदेश यात्रा का उद्देश्य
बावलिया बाबा की यह दिव्य संदेश यात्रा उनके निर्वाण दिवस से पूर्व समाज में सद्भाव, भक्ति और आध्यात्मिक चेतना का संदेश पहुंचाने के उद्देश्य से निकाली गई है, जिसे शेखावाटी अंचल में व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है।
बावलिया बाबा, दिव्य संदेश यात्रा, खेतड़ी समाचार, सिंघाना न्यूज़, गोठड़ा समाचार, चिड़ावा न्यूज़, शेखावाटी धार्मिक आयोजन, राजस्थान धर्म समाचार





