Tuesday, December 23, 2025
Homeचिड़ावामुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस पर चिड़ावा में रिकॉर्ड रक्तदान: 200 रजिस्ट्रेशन,...

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस पर चिड़ावा में रिकॉर्ड रक्तदान: 200 रजिस्ट्रेशन, 182 यूनिट ब्लड संग्रहित, युवाओं का दिखा जोश

चिड़ावा: शहर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस और राज्य सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सुशासन पखवाड़े के तहत आयोजित रक्तदान शिविर ने मानव सेवा की मिसाल पेश की। स्वामी विवेकानंद चौक स्थित हरिदास सेवा सदन में हुए इस आयोजन में युवाओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, जहां 200 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया और 182 यूनिट रक्त सफलतापूर्वक संग्रहित किया गया। यह शिविर न केवल एक कार्यक्रम रहा, बल्कि समाज में रक्तदान जागरूकता का मजबूत संदेश भी बनकर उभरा।

सुशासन पखवाड़े के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन

राज्य सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से चल रहे सुशासन पखवाड़े के अंतर्गत चिड़ावा शहर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। हरिदास सेवा सदन में आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान किया। आयोजन स्थल पर पूरे दिन सकारात्मक माहौल और सेवा भावना देखने को मिली।

200 से अधिक पंजीकरण, 182 यूनिट रक्त संग्रह

रक्तदान शिविर में कुल 200 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 182 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। डीएसएम ब्लड बैंक और पायल ब्लड बैंक की टीमों द्वारा पूरी चिकित्सकीय प्रक्रिया के साथ सुरक्षित तरीके से रक्त संग्रह किया गया। विशेषज्ञों की मौजूदगी में किए गए इस रक्त संग्रह से कई गंभीर रोगियों को जीवनदान मिलने की उम्मीद है।

युवाओं की भागीदारी बनी आयोजन की सबसे बड़ी ताकत

इस शिविर में युवाओं की सक्रिय भागीदारी ने आयोजन को विशेष बना दिया। बड़ी संख्या में युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। रक्तदान जैसे पुनीत कार्य को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह इस बात का संकेत है कि नई पीढ़ी सामाजिक सरोकारों को लेकर जागरूक हो रही है।

वरुण राय बिन्नी का 90वां रक्तदान बना प्रेरणा स्रोत

शिविर की सबसे खास उपलब्धि रही युवा रक्तदाता वरुण राय बिन्नी द्वारा 90वीं बार रक्तदान किया जाना। उनका यह योगदान शिविर में मौजूद हर व्यक्ति के लिए प्रेरणादायक रहा। उनके इस कीर्तिमान ने युवाओं को नियमित रक्तदान के लिए प्रेरित करने का मजबूत संदेश दिया, जो पूरे आयोजन में चर्चा का विषय बना रहा।

रक्तदाताओं का सम्मान, अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह

रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया और शिविर आयोजक सुरेश भूकर ने प्रत्येक रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने रक्तदान को मानवता की सबसे बड़ी सेवा बताते हुए युवाओं से आगे भी ऐसे आयोजनों में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।

बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता रहे मौजूद

शिविर में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र गिरधर, बाबूलाल वर्मा, सुनील भूकर, दिनेश दाधीच, अनूप नेहरा, विकास कटेवा, मुकेश खंडेलवाल, रमेश स्वामी, विकास पायल, दीपक नेहरा, विपुल अग्रवाल, निरंजन स्वामी ओजटू, राजेश सैनी, पृथ्वी राज शर्मा, संदीप कटेवा, बिट्टू झाझडिया, सत्यवीर डांगी ओजटू, विजयपाल, मनीष धाबाई, अल्ताफ खान, मानसिंह मुरादपुरिया, अशोक रंगरेज, राहुल चाहर बिट्टू, महेश वर्मा, आकाश योगी, अभिषेक भूकर, विक्की ठाकुर, मनोज सैनी, शशि सैनी, कृष्ण सैनी, रवि सैनी, जितेंद्र स्वामी, जयप्रकाश सैनी, चिंटू सैनी, अंकित सैनी, प्रवीण सैनी और प्रिंस सैनी सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

मानव सेवा का संदेश देता आयोजन

यह रक्तदान शिविर मुख्यमंत्री के जन्मदिवस और सरकार के दो वर्ष के सफल कार्यकाल के उत्सव के साथ-साथ समाज में रक्तदान की महत्ता को स्थापित करने का सशक्त प्रयास साबित हुआ। आयोजन ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि सेवा और सहयोग से ही एक स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!