झुंझुनू: जिले के बबाई थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर हुई एक सनसनीखेज घटना में महिला पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात में पीड़िता के हाथ-पैर तोड़ दिए गए, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। मामला सामने आने के बाद जिला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। यह घटना झुंझुनू क्राइम न्यूज में चर्चा का विषय बनी हुई है।
जमीन पर गिराकर की बेरहमी से मारपीट
पीड़िता ने नीमकाथाना स्थित निजी अस्पताल में दिए गए बयान में बताया कि सुबह करीब 11 बजे दाताराम, उसकी पत्नी कमली देवी, पुत्र मुकेश कुमार और बेटी पूनम ने मिलकर उसे जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद चारों ने मिलकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। मुकेश कुमार ने बाकड़े से पीड़िता के दोनों पैरों पर वार किया, जबकि दाताराम ने लाठी से उसके बाएं हाथ पर हमला कर हाथ तोड़ दिया।
ट्रैक्टर से कुचलने की दी धमकी
पीड़िता के अनुसार हमले के दौरान कमली देवी और पूनम ने लकड़ियों से पीठ पर वार किए। जब वह दर्द से चीखती-चिल्लाती रही तो कोई भी मदद के लिए नहीं आया। इसी दौरान मौके पर बोरिंग निकालने पहुंचे लोरिंग मशीन संचालकों ने बीच-बचाव का प्रयास किया। तभी मुकेश कुमार ने ट्रैक्टर स्टार्ट कर धमकी दी कि वह उसे ट्रैक्टर से कुचल देगा। मशीन संचालकों ने ट्रैक्टर बंद करवाकर किसी तरह स्थिति को संभाला।
दो घंटे तक खेत में तड़पती रही पीड़िता
हमले के बाद आरोपी पीड़िता को घायल अवस्था में खेत में ही छोड़कर फरार हो गए। करीब दो घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची और पीड़िता को पहले सीएचसी बबाई ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे नीमकाथाना रेफर किया, जहां निजी अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया।
अनुसंधान के बाद पिता-पुत्र गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस थाना बबाई में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। जांच के बाद पुलिस टीम ने दाताराम, उम्र 57 वर्ष, और उसके पुत्र मुकेश कुमार, उम्र 28 वर्ष, दोनों निवासी ढाणी मोलाला की तन प्रतापपुरा, थाना बबाई, जिला झुंझुनू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच जारी है।
पुलिस टीम की सक्रिय भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में थाना बबाई की टीम ने समन्वय और सतर्कता के साथ कार्य किया, जिससे गंभीर अपराध में शामिल आरोपियों को समय रहते गिरफ्तार किया जा सका। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के हिंसक मामलों में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ब्रिजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन और वृताधिकारी खेतड़ी जुल्फीकार अली के सुपरविजन में पुलिस थाना बबाई की टीम ने हत्या के प्रयास के गंभीर मामले में यह कार्रवाई की। थाना स्तर पर राजपाल के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित अनुसंधान करते हुए आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया।





