चिड़ावा: शहर के सुलताना रोड रेलवे फाटक के पास गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ़्तार सिलेंडर सप्लाई पिकअप की चपेट में आने से 34 वर्षीय युवक नरेश कुमार की मौत हो गई।
गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे नरेश कुमार सुलताना रोड रेलवे फाटक के पास सब्जी खरीदने के लिए घर से निकला था। तभी गैस सिलेंडर सप्लाई करने वाली सिलेंडर से भरी हुई एक पिकअप पीछे से तेज गति से आई और नरेश को जोरदार टक्कर मार दी। सामने आए CCTV फुटेज में साफ दिखाई देता है कि नरेश सड़क पर सामान्य रूप से आगे बढ़ रहा था, तभी रिवर्स आ रही पिकअप तेजी से आती है और उसे टक्कर मारते हुए रौंद देती है। हादसे के तुरंत बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार टक्कर मारने वाला पिकअप चालक ही घायल नरेश को चिड़ावा उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन वहां पहुंचते ही वह नरेश को अकेला छोड़कर भाग गया। डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए नरेश को झुंझुनूं जिला अस्पताल रेफर किया, जहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नरेश लगभग 20 वर्षों से चिड़ावा में सुलताना रोड रेलवे फाटक के पास अपने परिवार के साथ रह रहा था। वह सुलताना में बड़े बेचने का काम करता था। उसकी तीन छोटी बेटियां हैं, जिनकी उम्र करीब 7 वर्ष, 5 वर्ष और 3 वर्ष बताई जा रही है। तीनों बच्चे स्टेशन के पास स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ते हैं। नरेश का मूल निवास रसीदपुर, खाती खेड़िया, जिला एटा (उत्तर प्रदेश) बताया जा रहा है।
नरेश के शव को झुंझुनूं जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजन और रिश्तेदार चिड़ावा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराने में जुटे हैं। पुलिस पिकअप वाहन और चालक की तलाश में जुट गई है तथा CCTV फुटेज को साक्ष्य के रूप में कब्ज़े में ले लिया गया है।





