सूरजगढ़: अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता कार्यालय, सूरजगढ़ द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार 132 केवी जीएसएस सूरजगढ़ में पावर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाने के कार्य के चलते क्षेत्र में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। विभाग की ओर से दिए गए विवरण में बताया गया है कि वर्तमान 20/25 MVA क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर को बढ़ाकर 31.5 MVA किया जा रहा है।
इस तकनीकी कार्य को पूरा करने के लिए पुराने ट्रांसफॉर्मर को हटाकर नया बड़ा ट्रांसफॉर्मर स्थापित किया जाएगा। इसी कारण दिनांक 13 दिसंबर 2025 को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक, तथा 14 दिसंबर 2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
बिजली कटौती का प्रभाव सूरजगढ़, काजड़ा, बिजौली, जीणी, काकोड़ा, लोटिया और बडसरी का बास सहित सभी गांवों पर पड़ेगा, जो 132 केवी जीएसएस सूरजगढ़ से संचालित होते हैं। विभाग ने बताया कि इस अवधि में इन सभी क्षेत्रों में बिजली पूरी तरह बंद रहेगी।
इसके साथ ही अधिसूचना में यह भी उल्लेख है कि 25 दिसंबर 2025 तक बीच-बीच में बिजली सप्लाई बाधित होने की संभावना बनी रहेगी, क्योंकि ट्रांसफॉर्मर स्थापना कार्य पूर्ण होने तक तकनीकी परीक्षण और लोड प्रबंधन प्रक्रियाएं जारी रहेंगी।
विभाग ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि उपभोक्ता आवश्यक कार्य समय से पूर्व निपटा लें और बिजली कटौती के दौरान सावधानी बरतें।





