चिड़ावा: दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में आयोजित कला भारती हील्स फेस्टिवल में चिड़ावा से जुड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक अंतरराष्ट्रीय लेखक और विचारक डॉ. शंभू पंवार तथा नर्सिंग ऑफिसर शुभम पंवार को एक साथ सम्मानित किया गया। पिता-पुत्र की इस उपलब्धि ने पूरे समारोह में भावनात्मक माहौल बना दिया और दर्शकों की तालियों ने आयोजन को यादगार बना दिया।
चार दशक से पत्रकारिता, साहित्य, पर्यावरण, मानवाधिकार, बालिका शिक्षा और नारी सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में संघर्षशील और प्रभावी भूमिका निभाने वाले डॉ. शंभू पंवार को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित पहचान के चलते उन्हें अल्फस यूनिवर्सिटी दिल्ली सहित विभिन्न देशों की 26 मानद डॉक्टरेट और डि-लिट की उपाधियां मिल चुकी हैं। डॉ. पंवार वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संगठन धरा धाम इंटरनेशनल के गवर्नर के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।
स्वास्थ्य सेवाओं में मानवीय संवेदनाओं के साथ कार्य कर रहे शुभम पंवार को एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किया गया। नर्सिंग ऑफिसर के रूप में उनकी सेवाओं ने समारोह के मंच पर नई पीढ़ी के समर्पण की मिसाल पेश की।
कार्यक्रम में CRPF के DIG परम शिवम् मुख्य अतिथि रहे। मंच पर रेडियो बुज़ निदेशक डॉ. मुकेश गंभीर, लेखक डॉ. आलोक गुप्ता, फिल्म प्रोड्यूसर एवं अभिनेता रजत शर्मा और सिंगर सूर्या सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। आकाशवाणी के सहायक निदेशक रामावतार बैरवा को गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में सम्मान दिया गया।
एक ही मंच पर पिता और पुत्र का सम्मान समारोह का केंद्र रहा। यह उपलब्धि केवल पुरस्कारों का सम्मान नहीं, बल्कि दो पीढ़ियों के मूल्यों, संस्कार और मानव सेवा की प्रेरक कहानी साबित हुई। दर्शकों ने उत्साह और तालियों की गड़गड़ाहट से इस ऐतिहासिक पल का स्वागत किया।




