पिलानी: झुंझुनू में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज गेम्स 2025 में पिलानी के प्रतिभाशाली एथलीट राहुल कटारिया और अनु वर्मा ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्णिम इतिहास रच दिया। ट्रैक इवेंट्स में लगातार गोल्ड जीतकर दोनों खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स के क्षेत्र में पिलानी और जिले का गौरव बढ़ाया है।
6 से 8 दिसंबर 2025 तक सेठ मोतीलाल कॉलेज ग्राउंड के खेल मैदान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज टूर्नामेंट सम्पन्न हुआ, जिसमें राज्यभर के खिलाड़ियों ने भाग लिया। ट्रैक इवेंट्स ने दर्शकों का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा।
पिलानी के एथलीट राहुल कटारिया ने 3000 मीटर स्टेपल चेस, 21 किलोमीटर हाफ मैराथन, 4×100 मीटर और 4×400 मीटर दौड़ में गोल्ड जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। लगातार चार इवेंट में स्वर्ण जीतने के बाद उन्हें बेस्ट एथलीट चुना गया। आगामी 13 जनवरी 2026 को मैंगलोर में होने वाली नेशनल हाफ मैराथन में राहुल के क्वालिफाई करने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। राहुल को अब स्थानीय खेल प्रेमियों द्वारा मेसी कटारिया के नाम से भी जाना जा रहा है।
ट्रैक पर स्पीड क्वीन बनकर उभरी अनु वर्मा ने 100 मीटर हर्डल्स और लॉन्ग जंप में गोल्ड पदक जीते। उनके प्रदर्शन ने झुंझुनू में पिलानी की एथलेटिक्स प्रतिभा को एक नया मुकाम दिलाया।
टूर्नामेंट के बाद सम्मान समारोह का आयोजन पिलानी खेल मैदान में किया गया, जहां राजकुमार नायक सहित कमल नायक, एडवोकेट अमित चौधरी, शेर सिंह, राजेश कुमावत और पीटीआई राजन नायक ने खिलाड़ियों का स्वागत कर उनका मनोबल बढ़ाया।
स्थानीय खिलाड़ियों का कहना है कि यह उपलब्धि जिले के युवा एथलीटों को आगे आने और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए बड़ी प्रेरणा है।




