चिड़ावा: शहर में मिलावटी और खराब खाद्य सामग्री बेचने वालों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। खाद्य सुरक्षा दल ने बाजारों में सख्त निरीक्षण करते हुए दर्जनों खाद्य उत्पादों की जांच की। एक्सपायरी और खराब चॉकलेट मिलने के बाद कार्रवाई तेज कर दी गई है। उपभोक्ताओं की सेहत और सुरक्षा को देखते हुए टीम ने दुकानदारों को कड़े निर्देश जारी किए हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेंद्र चतुर्वेदी के नेतृत्व में चिड़ावा शहर के मुख्य बाजार, गोशाला रोड और आसपास के क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। टीम ने खाद्य उत्पादों की गुणवत्ता, वैधता और भंडारण की स्थिति का ध्यानपूर्वक निरीक्षण किया। टीम ने दुकानों पर उपलब्ध खाद्य सामग्री की पैकेजिंग और एक्सपायरी डेट की जांच भी की, ताकि किसी प्रकार की मिलावट या खराब उत्पाद जनता तक ना पहुंच सके।
निरीक्षण के दौरान टीम ने गोशाला रोड पर स्थित प्रतीक जनरल स्टोर में रखी लगभग 240 किलो नारियल चॉकलेट को कब्जे में लिया। जांच में करीब 50 किलो चॉकलेट एक्सपायरी और खराब पाई गई, जिसे मौके पर नष्ट करवा दिया गया। दुकान संचालक को भविष्य में खाद्य सामग्री के भंडारण और वैधता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण टीम ने मेन मार्केट में स्थित राहुल जनरल स्टोर से टोस्ट के सैंपल लिए और चौधरी ट्रेडिंग से कैंडी व चॉकलेट के नमूने एकत्रित किए। सभी नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद संबंधित दुकानदारों के खिलाफ नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
दल ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि एक्सपायरी, नकली और मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उपभोक्ताओं को पैकेजिंग और एक्सपायरी डेट जांचकर ही खाद्य उत्पाद खरीदने की सलाह दी गई।




