चिड़ावा न्यूज़: शहर के गांधी चौक के पास आयोजित बावलिया बाबा जन्मोत्सव में आज आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। सैकड़ों श्रद्धालु सुबह से ही दर्शन और दाल बड़े के प्रसाद के लिए उमड़ पड़े। स्थानीय भक्तों के सहयोग से हुआ यह आयोजन सोशल मीडिया पर भी चर्चा का केंद्र बना।
चिड़ावा के हृदय स्थल गांधी चौक स्थित नव्या ज्वेलर्स के नजदीक पूज्य बावलिया बाबा का जन्मोत्सव बड़ी श्रद्धा और पारंपरिक रीति से मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और भक्तों ने बाबा के चरणों में नमन कर अपने परिवार और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। चिड़ावा में धार्मिक कार्यक्रमों की बढ़ती लोकप्रियता इस आयोजन में भरी भीड़ से साफ दिखाई दी।

जन्मोत्सव पर बाबा को बेहद प्रिय माने जाने वाले दाल बड़े का विशेष प्रसाद तैयार किया गया। प्रसाद वितरण के दौरान भक्तों की कतारें देर शाम तक लगी रहीं। लोगों ने बताया कि दाल बड़े का प्रसाद पाकर उन्हें आध्यात्मिक शांति और आनंद की अनुभूति हुई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कई भक्तों ने पूरे मन से योगदान दिया। आयोजन में गणेश सोनी, गोपी सोनी, राहुल सोनी, तरुण सोनी, निरंजन सोनी, सुनील टेलर, रोहित ठठेरा, शिवम पंवार, बाबूलाल सैनी (हलवाई) और मोहित सोनी सहित अन्य लोगों ने सक्रिय सहयोग दिया। श्रद्धालुओं ने आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।




