पिलानी/चिड़ावा: राजस्थान पुलिस प्रमोशन में झुंझुनूं जिले से दो बड़ी उपलब्धियां सामने आई हैं। पिलानी थाना के सुरेश कुमार को हैड कॉन्स्टेबल पद पर प्रमोशन मिला है, वहीं चिड़ावा में एजीटीएफ में सेवाएं दे रहे हरिश बलवदा को पदोन्नति संवर्ग पाठ्यक्रम (PCC) के लिए विशेष रूप से नामित किया गया है। दोनों प्रमोशन से पुलिस विभाग में उत्साह का माहौल है।
सुरेश कुमार को हैड कॉन्स्टेबल पद पर पदोन्नति
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड, जयपुर के आदेशों के तहत राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम 1989 के प्रावधानों अनुसार वर्ष 2021–22 की रिक्तियों पर पदोन्नति प्रक्रिया पूरी की गई।
02 दिसम्बर 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन, सीकर में हुई आउटडोर परीक्षा के आधार पर घोषित चयन सूची में पिलानी थाना के सुरेश कुमार को हैड कॉन्स्टेबल (सामान्य) पद के लिए चुना गया।
उनकी पदोन्नति पर पिलानी थानाधिकारी चंद्रभान, चिड़ावा वृताधिकारी विकास धींधवाल सहित पुलिस स्टाफ व मित्रों ने बधाई दी। थाने में जश्न और गर्व का माहौल रहा।
हरिश बलवदा का PCC नामांकन, पदोन्नति का रास्ता साफ
पुलिस मुख्यालय राजस्थान ने वर्ष 2025–26 की रिक्तियों के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों का चयन करते हुए पीसीसी नामांकन सूची जारी की है।
नियम 28(अ) के तहत गठित विभागीय समिति ने विभिन्न इकाइयों के पुलिस कर्मियों के प्रदर्शन का गहन मूल्यांकन किया। उसी मूल्यांकन में बेहतरीन सेवा और कर्तव्यनिष्ठा के आधार पर चिड़ावा थाना क्षेत्र में एजीटीएफ में तैनात हरिश बलवदा को नामित किया गया।
इस घोषणा के बाद चिड़ावा पुलिस में उत्साह भर गया। चिड़ावा थानाधिकारी आशाराम गुर्जर, वृताधिकारी विकास धींधवाल, पुलिसकर्मियों, मित्रों और शुभचिंतकों ने हरिश को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।




