Tuesday, December 23, 2025
Homeझुन्झुनूझुंझुनूं में जाट समाज की बैठक: तेजाजी के भव्य मंदिर के लिए...

झुंझुनूं में जाट समाज की बैठक: तेजाजी के भव्य मंदिर के लिए 5 बीघा जमीन दान, जल्द होगा निर्माण कार्य शुरू

झुंझुनूं: मान नगर में आयोजित राष्ट्रीय जाट महासंघ की बड़ी बैठक में तेजाजी के भव्य मंदिर निर्माण का महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया गया। कार्यक्रम में युवाओं और महिला मोर्चा ने एकजुट होकर मांग रखी कि मंदिर निर्माण कार्य जल्द शुरू कराया जाए। क्यामसर गांव में क्यामसर–पदमपुरा रोड पर 5 बीघा भूमि दान की घोषणा होते ही समाज में उत्साह देखा गया।

राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला संयोजक मनरूप सिंह माठ की अध्यक्षता में हुई इस सभा में प्रदेशाध्यक्ष विरेंद्र क्यामसरिया ने तेजाजी महाराज के भव्य मंदिर निर्माण का प्रस्ताव रखा और घोषणा की कि क्यामसर-पदमपुरा रोड पर क्यामसर गांव में 5 बीघा जमीन मंदिर निर्माण हेतु दी जाएगी। इस ऐतिहासिक घोषणा पर रामकुमार झाझडिया, कंवरपाल बलवदा और कुलदीप मान ने प्रसन्नता जताते हुए इसे समाज की बड़ी उपलब्धि बताया।

महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष संतोष चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष सुभिता पूनियां और जिला प्रभारी संतोष तेतरवाल ने कहा कि समाज की आस्था के प्रतीक तेजाजी के मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द प्रारंभ होना चाहिए। जिला सलाहकार सुमन कटेवा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिता आबूसरिया, महासचिव रोबिना मान और उपाध्यक्ष अनिला राहड़ सहित उपस्थित महिलाओं ने मंदिर निर्माण को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।

पूजा मांजू, ममता चौधरी, राजकमल रूहेल, प्रियंका जेजूसर, विमला नूनियां, रितू गढ़वाल, अनिता देवी, सुमन सोहू, शारदा देवी और सुनिता देवी ने भी इस संकल्प को मजबूत समर्थन दिया।

युवा तेजा सेना और महासंघ के पदाधिकारियों ने मंदिर निर्माण में हर संभव सहयोग देने का वचन दिया। ब्लॉक अध्यक्ष सुनिल भाम्बू, संयुक्त सचिव राहुल डुडी, गुढ़ा क्षेत्र से प्रवीण मूंड, सुल्ताना से विकास बलौदा और बड़ाऊ से अनिल बगड़िया ने कहा कि यह मंदिर समाज की एकता का प्रतीक बनेगा।

विक्रम लांबा, जयसिंह बराला, राजेंद्र लांबा, शिवप्रसाद चौधरी और विरेंद्र कोठारी ने भी कहा कि झुंझुनूं में तेजाजी मंदिर एक पहचान बनेगा और इसे समय पर पूरा किया जाएगा।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!