पिलानी: झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर 15 दिसंबर 2025 से आयुर्वेद विभाग राजस्थान द्वारा पाइल्स, फिस्टुला, फिशर और बवासीर जैसे गुदामार्ग रोगों के मरीजों के लिए निःशुल्क क्षार सूत्र उपचार शिविर शुरू होने जा रहा है। इससे पहले पिलानी के राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में 2 दिसंबर को स्क्रीनिंग की जाएगी, जहां यूनिक रजिस्ट्रेशन कर मरीज मुफ्त उपचार का लाभ पा सकेंगे।
राजस्थान आयुर्वेद विभाग की ओर से झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर 10 दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर 15 दिसंबर से आयोजित होगा। इसमें पाइल्स (बवासीर), फिस्टुला (भगंदर), फिशर (गुदाविदार) सहित अन्य गुदामार्गीय रोगों का आयुर्वेद की क्षार सूत्र पद्धति से आधुनिक तकनीक के साथ उपचार किया जाएगा। यह पूरी तरह निःशुल्क रहेगा।
ब्लॉक आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. जगदीश चौधरी ने बताया कि जिला स्तरीय कैंप में उपचार सुनिश्चित करने के लिए रजिस्ट्रेशन और पहचान (स्क्रीनिंग) 2 दिसंबर 2025 को पिलानी स्थित राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय (नायकों का मोहल्ला) में की जाएगी। स्क्रीनिंग में चयनित मरीजों को 15 दिसंबर से झुंझुनूं में होने वाले मुख्य शिविर में विशेष क्षार सूत्र उपचार मिलेगा।
इस कैंप में मुख्य रूप से इन रोगों का निदान एवं उपचार किया जाएगा:
पाइल्स (बवासीर)
फिस्टुला (भगंदर)
फिशर (गुदाविदार)
अन्य गुदामार्ग संबंधी रोग
डॉक्टरों के अनुसार इन रोगों में क्षार सूत्र पद्धति के परिणाम बेहतर और सुरक्षित साबित होते हैं।
डॉ. जगदीश चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में पाइल्स और फिस्टुला जैसे रोग आम हैं, लेकिन लोग शर्म या जानकारी के अभाव में इलाज नहीं करवाते। इसलिए मरीज बेझिझक आएं और इस निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाएं।






