सूरजगढ़: ग्राम काजड़ा में पंचायत वासियों की बैठक में निर्णय लिया गया कि 28 सितंबर को भगत सिंह जयंती बड़े स्तर पर मनाई जाएगी। इस मौके पर सरपंच मंजू तंवर के 5 साल का कार्यकाल पूरा होने पर भव्य सम्मान समारोह भी आयोजित होगा। कार्यक्रम इंदिरा गांधी सार्वजनिक पार्क, काजड़ा में होगा, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।
समारोह में होंगे दिग्गज जनप्रतिनिधि
आयोजन समिति के अनुसार सम्मान समारोह में सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार मुख्य अतिथि होंगे। पिलानी विधायक पितराम सिंह काला अध्यक्षता करेंगे और झुंझुनूं कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। पंचायत वासियों के साथ-साथ सूरजगढ़ और पिलानी विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रण भेजा गया है।
पंचायत वासियों में दिखा उत्साह
बैठक में बलिदानी भगत सिंह की जयंती और सरपंच मंजू तंवर के सम्मान समारोह को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया। सरपंच मंजू तंवर ने अपने 5 साल के कार्यकाल में कई विकास कार्य करवाकर ग्राम पंचायत काजड़ा का स्वरूप बदल दिया है। उनके नेतृत्व में हुए क्रांतिकारी बदलावों की चर्चा बैठक में प्रमुख रूप से रही।
बैठक में हुई चर्चा
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। बैठक में धर्मपाल गांधी, उप-सरपंच राकेश मनीठिया, शिक्षाविद् जगदीश प्रसाद सैन, प्रताप सिंह तंवर, विनोद सोनी, दिनेश खाटीवाल, ओम प्रकाश भड़िया, धीर सिंह नायक, संदीप शेखावत, होशियार सिंह सिंगाठिया, अनिल जांगिड़, महेश धींवा, सुभाष सैन, लक्ष्मण सिंह शेखावत और मोहनलाल कुमावत सहित कई लोग मौजूद रहे।
क्यों खास है यह आयोजन?
यह दिन दोहरे उत्सव का गवाह बनेगा—एक ओर शहीद भगत सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी और दूसरी ओर पंचायत की सरपंच मंजू तंवर के 5 वर्ष पूरे होने पर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन न केवल शहीदी जज्बे को याद करेगा बल्कि महिला नेतृत्व की सफलता का भी प्रतीक बनेगा।





