पिलानी: वार्ड नंबर 23 में आयोजित द्वितीय दुर्गा पूजा महोत्सव के अंतर्गत सीताराम ग्रुप द्वारा आयोजित पूजा समारोह में स्वर्णिम भारत झांकी की भव्य प्रस्तुति हुई। इस झांकी में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में संचालित नशा मुक्त भारत अभियान की कुंभकरण रथ यात्रा प्रमुख आकर्षण रही।
इस रथ यात्रा का नेतृत्व पिलानी सेवाकेंद्र प्रभारी राजयोगिनी बीके स्वाति ने किया। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य समाज को नशा, व्यसन और सामाजिक कुरीतियों से मुक्त कर, आत्मिक जागरूकता और नैतिक मूल्यों के आधार पर एक संतुलित और स्वस्थ भारत का निर्माण करना है। उन्होंने यह भी कहा कि आत्मज्ञान की कमी के कारण आज प्रेम, सहिष्णुता और भाईचारे जैसे मानवीय मूल्य क्षीण होते जा रहे हैं।
रथ यात्रा के साथ आए ब्रह्माकुमारी संस्था के युवा सदस्यों ने बीके डॉ. वीणा के साथ मिलकर नशा मुक्ति पर आधारित प्रेरणादायक नाटक की प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों को गहरी सामाजिक चेतना का संदेश दिया।

इस आयोजन में मनीष सैन, लकी, गौरव सैनी, नितीश मेड़तिया, अमन भार्गव, कुलदीप शर्मा, पियूष खाखरा, अभिषेक, रोहित भार्गव, मयंक, नवीन, सुरेन्द्र, महेन्द्र मोकावत, सचिन, सुभाष, पंकज, विक्रम भोड़ीवाल, सूरज जाखोदिया, टिंकू, सोमवीर नेहरा, पियूष वर्मा और रूपेश नेहरा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन पर सीताराम ग्रुप द्वारा सभी ब्रह्माकुमारी सदस्यों का पारंपरिक दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया।





