झुंझुनूं: जिले के खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र के ढाणी बाढान में युवक की हत्या कर लाश कुएं में फेंकने की गुत्थी मात्र 48 घंटे में सुलझा ली गई। पुलिस ने जांच के दौरान नाबालिग को निरूद्ध किया है, जिसने पूछताछ में हत्या का कारण प्रेम-प्रसंग बताया।
15 सितंबर को गुमशुदगी और लाश मिलने से मचा हड़कंप
परिवादी राजेंद्र कुमार निवासी ढाणी बाढान ने 15 सितंबर को अपने पुत्र पंकज की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। उसी दिन गांव के सूखे कुएं में पंकज की लाश मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
तकनीकी विश्लेषण से मिली सफलता
जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह और पुलिस उप अधीक्षक करणी सिंह की निगरानी में खेतड़ीनगर थानाधिकारी विजय चंदेल ने कई टीमों का गठन किया। खेतड़ीनगर, मेहाड़ा, मुकुंदगढ़ और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और तकनीकी विश्लेषण किया गया। इसी आधार पर आरोपी नाबालिग तक पुलिस पहुंच सकी।
आरोपी ने किया कबूलनामा
पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने कबूल किया कि प्रेम-प्रसंग के चलते उसने युवक पंकज की हत्या की और शव को कुएं में डाल दिया। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।
पुलिस टीमों का सराहनीय योगदान
मामले की जांच में खेतड़ीनगर थाना के विजय चंदेल, संदीप, राजेश, नेमीचंद, दीपक, चंद्रपाल और जितेंद्र सहित कई जवानों ने अहम भूमिका निभाई। मेहाड़ा थाना से भजनाराम, अशोक, कपील और सपना मकानी भी शामिल रहे। साइबर सेल से दिनेश और जितेंद्र थाकन तथा एजीटीएफ झुंझुनूं से शशिकांत, सुरेश, पंकज, हरीश, संदीप गांधी और राजवीर ने भी विशेष योगदान दिया।





