चिड़ावा। जयपुर के भामाशाह मुकेश पंचोली ने एक बार फिर शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए सरला पाठशाला के विकास के लिए ₹30,000 का सहयोग प्रदान किया। इससे पहले भी वे शिक्षा क्षेत्र में कई बार मदद कर चुके हैं। उनके अब तक के कुल योगदान की राशि ₹1,51,000 तक पहुंच चुकी है, जो समाज सेवा और शिक्षा के प्रति उनकी गहरी निष्ठा को दर्शाती है।
पाठशाला परिवार ने जताया आभार
पाठशाला परिवार ने इस अवसर पर मुकेश पंचोली का सम्मान करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। परिवार के सदस्यों का कहना है कि उनका यह योगदान सिर्फ आर्थिक मदद नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव है।
समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत
मुकेश पंचोली की यह पहल जरुरतमंद बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में एक नया मापदंड स्थापित करती है। उनका यह कार्य दूसरों को भी समाज और शिक्षा की बेहतरी के लिए आगे आने की प्रेरणा देगा। शिक्षा सेवा में उनका योगदान सराहनीय और अनुकरणीय बताया जा रहा है।