चिड़ावा: शुक्रवार को नगर पालिका द्वारा मंड्रेला मोड़ से कबूतर खाना तक स्वच्छता के लिए समझाइश अभियान की शुरुआत की गई। अभियान के पहले दिन ही लोगों को चेतावनी दी गई कि अगर कोई खुले में कचरा डालते पाया गया तो उस पर 1 हजार रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। नगर पालिका ने इस कदम को स्वच्छ भारत मिशन से जोड़ते हुए जनता से अपील की कि साफ-सफाई बनाए रखने में सहयोग करें।
अभियान के दौरान सुपरवाइजर राघव कुमार, फील्ड इंचार्ज उमेश शर्मा और सज्जन कुमार ने लोगों को समझाया कि अब बाहर कचरा फेंकने पर सख्त कार्रवाई होगी। लोगों से आग्रह किया गया कि घरव दुकान का कचरा नगरपालिका की गाड़ियों में ही डालें और रास्तों व मोहल्लों में गंदगी फैलाने से बचें।
अभियान में कपिल कटेवा “काशी”, सत्यवीर, विशाल, विपिन नायक, सोनू कुमार, कन्हैयालाल ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इन सभी ने घर-घर तथा दुकानों पर जाकर लोगों को जागरूक किया और समझाया कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए सभी की जिम्मेदारी जरूरी है।
नगर पालिका का यह कदम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। कई नागरिकों ने कहा कि अगर यह अभियान लगातार चलता रहा तो शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर होगी।