Monday, December 8, 2025
Homeझुन्झुनूविधायक पितराम सिंह काला ने वंदे भारत ट्रेन ठहराव और 4 लेन...

विधायक पितराम सिंह काला ने वंदे भारत ट्रेन ठहराव और 4 लेन सड़क की रखी मांग, सांसद बिजेंद्र ओला ने दिया आश्वासन

झुंझुनूं: जिले में पिलानी की जनता को बेहतर कनेक्टिविटी की उम्मीद जगी है। विधायक पितराम सिंह काला ने सांसद बिजेंद्र ओला को मांग पत्र सौंपकर पिलानी से चिड़ावा के बीच 4 लेन सड़क और दिल्ली–बीकानेर वंदे भारत ट्रेन का ठहराव लोहारू स्टेशन पर करवाने की मांग उठाई। इस कदम से पिलानी, चिड़ावा और आसपास के इलाके में विकास की नई राह खुल सकती है।

पिलानी में वंदे भारत ट्रेन ठहराव की मांग

विधायक पितराम सिंह काला ने सांसद बिजेंद्र ओला को सौंपे पत्र में प्रमुख मांगों में से पहली मांग वंदे भारत ट्रेन के ठहराव की रही। उन्होंने कहा कि दिल्ली से बीकानेर के लिए संचालित वंदे भारत ट्रेन का लोहारू स्टेशन पर रुकना बेहद जरूरी है। इससे पिलानी, चिड़ावा और झुंझुनू जिले के यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा।

पिलानी से चिड़ावा और राजगढ़ हाईवे तक 4 लेन सड़क की मांग

सांसद बिजेंद्र ओला को दिए गए पत्र में विधायक पितराम सिंह काला ने पिलानी से चिड़ावा तक 16 किलोमीटर सड़क को 4 लेन बनाने और पिलानी इंडस्ट्रियल एरिया से राजगढ़ नेशनल हाईवे (709) तक 2 किलोमीटर सड़क को भी नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट में शामिल करने की बात रखी। उन्होंने कहा कि पिलानी के पास से गुजरने वाले दो बड़े नेशनल हाईवे — रेवाड़ी से फतेहपुर (एनएच 11) और लोहारू से राजगढ़ (एनएच 709 एक्सटेंशन) — क्षेत्र के लिए अहम हैं

सांसद बिजेंद्र ओला का आश्वासन

विधायक की मांगों को सुनने के बाद सांसद बिजेंद्र ओला ने कहा कि वह इन प्रस्तावों को केंद्र सरकार और संबंधित मंत्रालयों के समक्ष रखेंगे। उन्होंने क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाया कि इन मांगों को मंजूरी दिलाने के लिए पूरी ताकत से प्रयास किया जाएगा।

स्थानीय जनता में जगी उम्मीदें

इन प्रस्तावों से पिलानी और आसपास के क्षेत्रों के लोगों में उत्साह देखने को मिला है। वंदे भारत ट्रेन का ठहराव और 4 लेन सड़क बनने से न केवल यात्रा सुगम होगी, बल्कि औद्योगिक और शैक्षणिक नगरी पिलानी की तरक्की को भी गति मिलेगी।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!