चिड़ावा: शिक्षा की लौ को और प्रज्वलित करते हुए, चिड़ावा के प्रतिष्ठित पीएम श्री राजकला राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक सराहनीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत प्राथमिक कक्षाओं (कक्षा 1 से 5) में पढ़ने वालीं 72 छात्राओं को स्कूल बैग और आवश्यक स्टेशनरी का वितरण किया गया, जिससे बच्चों के चेहरे पर एक अनमोल मुस्कान बिखर गई। यह पहल शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों को बेहतर शैक्षिक संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
अधिकारियों और स्टाफ की मौजूदगी में बच्चों को मिला तोहफा
यह पूरा कार्यक्रम चिड़ावा के अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (एसीबीईओ) डॉ. कय्यूम और एसीबीईओ सुरेश पायल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। उन्होंने अपने हाथों से बच्चों को शैक्षिक सामग्री भेंट की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सरोज दाधीच ने कहा कि इस तरह की योजनाओं से न केवल बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि सरकारी स्कूलों के प्रति अभिभावकों का विश्वास भी बढ़ता है।
समस्त स्टाफ ने मिलकर बनाया कार्यक्रम को सफल
कार्यक्रम की सफलता के पीछे पूरे विद्यालय स्टाफ का एकजुट प्रयास था। इस दौरान प्रधानाचार्य मुरारीलाल, और स्टाफ सदस्यों में श्रीमती अनिल, रामकला, मुकेश, सुमित्रा, ममता, सुनीता तथा राजेश, सुनील, महेंद्र, बलराम, रोहिताश्व, मनोज, चेतराम, घीसाराम, संजय, कुलदीप, सचिन और जयप्रकाश सहित सभी शिक्षकगण मौजूद रहे। सभी ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि प्रत्येक जरूरतमंद बच्चे तक यह सौगात पहुंचे और कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो। यह शैक्षिक सामग्री वितरण पीएम श्री योजना के उद्देश्यों को साकार करने की दिशा में एक प्रभावी कदम है।