नई दिल्ली: रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) और उद्योगपति अनिल अंबानी के घर पर शनिवार सुबह सात बजे से सीबीआई की बड़ी छापेमारी जारी है। बैंक धोखाधड़ी मामले में सीबीआई की टीम कई जगहों पर तलाशी ले रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार अनिल अंबानी इस समय अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद हैं।
बैंक फ्रॉड केस में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, सीबीआई ने अनिल अंबानी और आरकॉम से जुड़े परिसरों में यह छापेमारी ₹17,000 करोड़ के कथित बैंक लोन फ्रॉड केस के तहत शुरू की है। बताया जा रहा है कि इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है।
ईडी भी कर चुका है पूछताछ के लिए तलब
गौरतलब है कि 1 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी इसी मामले में अनिल अंबानी को तलब किया था। जांच एजेंसियां इस पूरे बैंक धोखाधड़ी मामले को लेकर लगातार सक्रिय हैं और अब सीबीआई ने सीधे उनके घर पर छापा मारकर दबाव और बढ़ा दिया है।
उद्योग जगत और निवेशकों में हलचल
इस कार्रवाई के बाद उद्योग जगत और निवेशकों में हलचल मच गई है। आरकॉम पहले भी वित्तीय संकट और कर्ज विवादों को लेकर सुर्खियों में रहा है। अब सीबीआई की तलाशी के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आगे अनिल अंबानी और उनकी कंपनियों पर क्या असर पड़ेगा।