चिड़ावा: अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में शेखावाटी में नहर का पानी लाने और 1994 के यमुना जल समझौते को लागू करने की मांग को लेकर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना आज 22 अगस्त 2025 को 599वें दिन भी जारी रहा। किसानों ने साफ कहा है कि जब तक शेखावाटी की प्यास बुझाने वाली नहर नहीं आती, उनका आंदोलन जारी रहेगा।
आज के धरने की अध्यक्षता प्रभु राम सैनी ने की। इस दौरान क्रमिक अनशन पर किसान शर्मा बैठे। किसानों ने कहा कि शेखावाटी की धरती वर्षों से पानी के संकट से जूझ रही है और यह संघर्ष हर कीमत पर तब तक चलेगा जब तक समाधान नहीं मिलता।
कल 23 अगस्त को सुबह 10 बजे लाल चौक धरनास्थल से बलिदानी सही राम चाहर की प्रतिमा तक नहर सत्याग्रह क्रांति रैली निकाली जाएगी। यह रैली आंदोलन को नई दिशा देने के साथ-साथ सरकार तक किसानों की आवाज पहुंचाने का माध्यम बनेगी।
आज के धरने में ताराचंद तानाण, बजरंग लाल बराला, रणधीर सिंह ओला, रमेश शर्मा, राजेन्द्र सिंह चाहर, बिजेंद्र शास्त्री, सुनिता सांई पवार और कपिल तेतरवाल सहित कई किसान नेता शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि पानी शेखावाटी का हक है और इसके लिए संघर्ष जारी रहेगा।