झुंझुनूं: ज़िले के बुहाना थाना क्षेत्र के धूलवा गांव में कुल्हाड़ी से हुए जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी प्रदीप सिंह उर्फ पोलू को पुलिस ने दबोच लिया है। यह गिरफ्तारी वृताधिकारी नोपाराम भाकर की निगरानी में गठित विशेष टीम की कार्रवाई का नतीजा है।
धूलवा निवासी कृष्ण कुमार खाती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 16 अगस्त की रात करीब 2 बजे उनके बेटे अनिल कुमार और पुत्रवधु सीमा पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया। अनिल के हाथ और सीमा के सिर पर गंभीर चोटें आईं। परिजनों ने आरोपी को मौके से भागते हुए देखा, जो लगातार धमकी भी दे रहा था।
हमले के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। थानाधिकारी उमराव सिंह के नेतृत्व में मौके पर फॉरेंसिक यूनिट, डॉग स्क्वॉड और एमओबी टीम को लगाया गया। गांव में गहन तलाश के बाद 18 अगस्त को आरोपी प्रदीप सिंह को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि उसका पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। हालांकि, वह कई दिनों से पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा था।
इस गिरफ्तारी में हेडकांस्टेबल महेश कुमार, हेडकांस्टेबल अजय कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार और कांस्टेबल आनंद कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण रही। विशेष रूप से कांस्टेबल आनंद कुमार (सीओ कार्यालय बुहाना) ने तलाश में अहम योगदान दिया।