चिड़ावा: राजस्थानी साहित्य के प्रसिद्ध कवि, लेखक, भागवताचार्य और ज्योतिषविद पंडित बनवारीलाल मिश्र सुमन की 27वीं पुण्यतिथि पर उनके सम्मान में एक भव्य साहित्यिक समारोह का आयोजन 14 अगस्त को किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित सुमन स्मृति साहित्य सम्मान समारोह में शेखावाटी क्षेत्र के 25 ख्यातनाम साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन राजकीय श्री जमानदास अडूकिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में आयोजित होगा।
आयोजन समिति से जुड़े डॉ शंभू पंवार ने बताया कि समारोह के दौरान विद्यालय के नव निर्मित प्रवेश द्वार का लोकार्पण भी किया जाएगा, जिसे युवा उद्यमी शशिकांत रामगोपाल मिश्र द्वारा पंडित सुमन की स्मृति में बनवाया गया है। इस द्वार का अनावरण समारोह में शामिल अतिथियों के करकमलों से किया जाएगा।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को परशुराम भवन में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्याम जांगिड़ ने की। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि समारोह के दौरान 25 साहित्यकारों को “पंडित बनवारीलाल मिश्र सुमन स्मृति साहित्य सम्मान” से अलंकृत किया जाएगा और सुमन के साहित्य को भी वितरित किया जाएगा।
समीक्षा बैठक में रामगोपाल मिश्र (पूर्व पालिका अध्यक्ष एवं स्व. सुमन के पुत्र), प्रभु शरण तिवारी, पृथ्वीराज शर्मा, सुभाष शर्मा, शीशराम हलवाई, महेश हिम्मतरामका, डॉ शंभू पंवार, अनिल गुप्ता, सतीश शर्मा, विद्याधर सैनी, राजन सहल, अवतार कृष्ण शर्मा, महेंद्र मोदी, मनोहर लाल जांगिड़, सुरेश शर्मा, प्रमोद अरडावतिया, प्रदीप मोदी, बाबूलाल वर्मा, बीएल वर्मा, सत्येंद्र कौशिक, अतुल मिश्र, शीशराम सैनी, आशीष मालानी, रामचंद्र शर्मा, सुरेश जलेन्द्रा, प्रदीप रावणा, पवन शर्मा नवहाल, अनिल शर्मा (अनमोल), चंद्र किशोर पुजारी, राजेंद्र शर्मा, प्रदीप पुजारी, सुरेश मालनी, विपुल महमिया, राजेश वैद्य, इंद्र दाधीच, भरत और नरेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
यह आयोजन न केवल साहित्यकारों के सम्मान का मंच बनेगा, बल्कि स्व. सुमन की स्मृति और उनके साहित्यिक योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम भी बनेगा।