Monday, August 4, 2025
Homeअपराधसूरजगढ़ में बोलेरो गाड़ियों से स्टंट कर इंस्टाग्राम पर वीडियो डालने वाले...

सूरजगढ़ में बोलेरो गाड़ियों से स्टंट कर इंस्टाग्राम पर वीडियो डालने वाले चार युवक गिरफ्तार, तीन गाड़ियां जब्त

सूरजगढ़: सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी और आपत्तिजनक संदेश फैलाने के प्रयास पर जिला पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए सूरजगढ़ क्षेत्र में चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इन युवकों ने बोलेरो गाड़ियों से स्टंट करते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था, जिसमें आपत्तिजनक डायलॉग के साथ क्षेत्र की संस्कृति को हिंसात्मक तरीके से चित्रित किया गया था।

इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व सूरजगढ़ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने किया। पुलिस की सोशल मीडिया निगरानी टीम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो नोटिस किया जिसमें बोलेरो गाड़ियों से स्टंट किया जा रहा था और साथ ही डायलॉग दिया गया था कि “सूरजगढ़ अब जमीनों से नहीं, बोलेरो गाड़ियों और लाठियों की संस्कृति से पहचाना जाएगा।”

वीडियो के सामने आते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान की और मौके पर दबिश देकर उन्हें शांतिभंग की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवकों में यश नागवान, अभिजीत, प्रवीण चौहान और राजेंद्र सिंह शामिल हैं। पुलिस ने तीन बोलेरो गाड़ियां – RJ 53 UA 0744, RJ 11 UA 0766 और RJ 18 UA 5850 – जब्त कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

इस कार्रवाई में सूरजगढ़ थाना पुलिस के अश्विनी, महेश कुमार, प्रवीण कुमार व मुकुंदगढ़ थाना के ललित शर्मा ने सक्रिय भूमिका निभाई। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों या क्षेत्र की छवि को बिगाड़ने वाले कंटेंट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। झुंझुनूं पुलिस की सोशल मीडिया निगरानी टीम 24 घंटे सक्रिय है और प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर नजर रख रही है।

यह मामला सोशल मीडिया के दुरुपयोग और युवाओं में बढ़ती दिखावटी प्रवृत्ति पर एक कड़ा संदेश है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की कोई भी कोशिश अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!