चिड़ावा: कस्बे के पास स्थित गांव सेहीकलां के शिवालय मंदिर में चल रही श्री शिव महापुराण कथा में मंगलवार को पांचवे दिन रुद्रावतार प्रसंग का सजीव वृतांत सुनाया गया। इस अवसर पर कथावाचक वाणी भूषण प्रभुशरण तिवाड़ी ने कहा कि कलियुग में हनुमान का ध्यान न केवल सभी मनोकामनाएं पूर्ण करता है बल्कि हर संकट को भी दूर करता है। उन्होंने बताया कि मंगलवार और शनिवार हनुमान के अत्यंत प्रिय दिन हैं और इन दिनों भक्तिभाव से की गई साधना विशेष फलदायी होती है।
कथा में भगवान शिव के विविध रुद्रावतारों का वर्णन किया गया, जिसमें हनुमान अवतार को विशेष रूप से प्रस्तुत किया गया। इससे पूर्व यजमान अशोक शर्मा पुत्र सुलतान शर्मा ने सपत्नीक विधिवत शिवपुराण और व्यास पूजन किया। कार्यक्रम के दौरान हनुमान रूप में सजाई गई रुद्रावतार की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। वहीं, मनमोहक भजन प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को भक्तिभाव से भावविभोर कर दिया।
कथा स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिनमें मनोज नायक, संतोष सिंह शेखावत, रत्तीराम महरिया, रवि वर्मा, डॉ जगदीश शर्मा, गजाननंद शर्मा, संदीप शर्मा, अरुण शर्मा, कैलाश शर्मा, जितेंद्र जांगीड़, नन्दलाल स्वामी, पवन शर्मा, दीनदयाल शर्मा, हजारीलाल शर्मा, शिवलाल शर्मा, बिहारीलाल शर्मा, बाबूलाल शर्मा, राकेश पूनिया, बुद्धिधर कुलहरी, जगदीश बड़सरा और श्रीचंद पुनिया सहित अनेक श्रद्धालु महिलाएं व पुरुष शामिल रहे।

कथा के दौरान व्यासपीठ से शिव के विभिन्न अवतारों की गूढ़ व्याख्या ने श्रोताओं को आध्यात्मिक अनुभूति से भर दिया। आयोजन स्थल पर धर्म और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला।