पिलानी: राज्य सरकार ने ग्रामीण विकास को गति देते हुए पिलानी विधानसभा क्षेत्र में कई नई सड़कों की निर्माण स्वीकृति जारी की गई है। यह स्वीकृतियां विधायक पितराम सिंह काला की अनुशंसा पर बजट घोषणा के तहत मिली हैं। सड़कों के लिए बजट स्वीकृति जारी होने पर विधायक काला ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
विधायक प्रवक्ता अनिल जांगिड़ ने बताया कि स्वीकृत 9 सड़कों के लिए लम्बे समय से स्थानीय लोगों द्वारा मांग की जा रही थी।
इन सड़कों के लिए जारी की गई स्वीकृति
1.नरहड़ से खुडानिया की ओर मीना की ढाणी होते हुए 3.00 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा, जिसकी अनुमानित लागत 75.00 लाख रुपये है।
2.नरहड़ बाईपास को नरहड़ खेड़ला रोड़ से जोड़ने वाली सड़क (मोहम्मदिया जोहड़ तक) 1.00 किलोमीटर में 25.00 लाख की लागत से बनेगी।
3.प्रहलाद सैनी, वार्ड नं. 03, पिलानी से विद्या विहार होते हुए झेरली स्टैंड तक 2.00 किलोमीटर सड़क का निर्माण 50.00 लाख रुपये में होगा।
4.दूदी से मीणा की ढाणी, दूदवा तक 1.00 किलोमीटर सड़क के लिए 25.00 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
5.खुडियां स्कूल से खुडियां वास (सुभाष बलोदा के घर तक) 0.60 किलोमीटर की सड़क 15.00 लाख में बनेगी।
6.खुडाना से माखर की ओर 1.00 किलोमीटर सड़क के लिए 25.00 लाख रुपये मंजूर हुए हैं।
7.बदनगढ़ से भगासरा की ढाणी (बुडानियां की ढाणी) तक 0.50 किलोमीटर सड़क 13.00 लाख में बनेगी।
8.पांथड़िया रोड़ से खातियों की ढाणी नरहड़-भगवानाराम जांगिड़ के घर तक 2.00 किलोमीटर सड़क 50.00 लाख की लागत से बनाई जाएगी।
9.ढाणी मोटाना से ढाणी मेघसागर तक 1.00 किलोमीटर सड़क के लिए 25.00 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं।
विधायक पितराम सिंह काला ने कहा कि सड़कों के निर्माण से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। ये सड़कें ग्रामीण इलाकों के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी और लोगों को आवागमन में भी राहत मिलेगी। क्षेत्रवासियों ने भी सड़कों के निर्माण के लिए बजट स्वीकृति जारी होने पर संतोष जताया और विधायक व सरकार का आभार प्रकट किया है।