चिड़ावा (झुंझुनूं)। सत्र 2025–26 के अंतर्गत प्रस्तावित 69वीं राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता (17 व 19 वर्ष आयु वर्ग) के प्रभावी आयोजन की तैयारी के तहत राजस्थान पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चिड़ावा में पांच दिवसीय रेफरी क्लिनिक का शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण शिविर 31 जुलाई 2025 तक चलेगा।
इस शिविर में राजस्थान के विभिन्न जिलों से 40 अनुभवी रेफरी व खेल अधिकारी भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण सत्र में कराटे प्रतियोगिता से संबंधित नियम, तकनीकी प्रक्रियाएं, संचालन मापदंड और अनुशासन संबंधी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी जा रही है। उद्देश्य यह है कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता निष्पक्ष, पारदर्शी और तकनीकी रूप से सशक्त तरीके से सम्पन्न हो।
शिविर का उद्घाटन गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य गोपीचंद जांगिड़, प्रबंध निदेशक नीतिका थालौर और शिक्षिका अंजना मौजूद रहीं। कार्यक्रम में विद्यालय के अन्य शिक्षक व स्टाफ भी उपस्थित रहे। आयोजन समिति की ओर से सभी प्रतिभागियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।
प्रशिक्षण का संचालन परितोष, राजेश मीणा और मदन की देखरेख में किया जा रहा है, जो रेफरी क्लिनिक की गुणवत्ता और अनुशासन बनाए रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कार्यक्रम की संपूर्ण योजना और क्रियान्वयन की जिम्मेदारी आमिर खान, ईशा शर्मा और निकिता चौधरी ने साझा रूप से निभाई, जिन्होंने समन्वय के साथ प्रत्येक पहलू पर कार्य करते हुए प्रशिक्षण को सुचारू रूप से संचालित किया।

इस रेफरी क्लिनिक में प्रतिभागियों को नियम पुस्तिका का गहन अध्ययन, व्यवहारिक अभ्यास और डेमो सेशन के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिससे प्रतियोगिता के दौरान निर्णय प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सटीक बन सके।
यह पहल राज्य स्तर पर कराटे जैसे अनुशासनिक खेल को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है, जिससे खेलों में तकनीकी दक्षता और निष्पक्षता को मजबूती मिलेगी।