सिंघाना: गांव डूमोली की ढाणी खुबा में मंगलवार को बलिदानी बिजेंद्र दौराता की प्रतिमा का अनावरण समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम रहे। उन्होंने प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की और बलिदानी को नमन किया। मंत्री ने कहा कि भारत भूमि ऐसे वीर सपूतों के कारण ही सुरक्षित है, जिनके त्याग और पराक्रम को देश कभी भुला नहीं सकता।
समारोह में खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर, झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भाम्बू, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व सांसद नरेंद्र खीचड़, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी, पूर्व विधायक सुभाष पूनिया और जोगेंद्र अवाना सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर वीर सपूत को श्रद्धांजलि दी। बड़ी संख्या में ग्रामीण, युवा, पूर्व सैनिक और सामाजिक कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
बलिदानी बिजेंद्र दौराता के माता-पिता और वीरांगना जब प्रतिमा के सामने पहुंचे तो उनकी आंखों से अश्रुधारा बह निकली। बेटे को प्रतिमा रूप में देख कर वे खुद को संभाल नहीं पाए। यह दृश्य देखकर वहां उपस्थित लोगों की आंखें भी नम हो गईं और वातावरण पूरी तरह भावुक हो गया।

इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए गृह राज्य मंत्री ने प्रतिमा स्थल तक पक्का रास्ता नहीं होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द समुचित मार्ग का निर्माण कराया जाए ताकि आमजन को श्रद्धांजलि अर्पित करने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि बलिदानियों की स्मृति स्थलों का गौरव और पहुंच दोनों सुरक्षित रखना सरकार की प्राथमिकता है।

कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल बलिदानी को सम्मान देना था, बल्कि युवाओं में देशभक्ति की भावना को प्रबल करना भी था। आयोजन के माध्यम से ग्रामीणों ने संदेश दिया कि देश के लिए बलिदान देने वाले सपूतों की स्मृति को जीवित रखना हर नागरिक का कर्तव्य है।
समारोह का समापन राष्ट्रगान और भारत माता की जय के नारों के साथ हुआ। आयोजन को लेकर पूरे गांव में दिनभर उत्साह और गौरव का वातावरण बना रहा।